जब मोहम्मद शमी ने आत्महत्या करने का बना लिया था मन, एक मैसेज ने बदली पूरी जिंदगी; हसीन जहां से जुड़ा है मामला

हसीन जहां
हसीन जहां और मोहम्मद शमी की तस्वीर (photo credit: instagram/mdshami.11,,hasinjahanofficial)

When Mohammed Shami wanted to commit suicide in Hasin Jahan matter: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पर्सनल लाइफ में जो भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं हैं। मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से लव मैरिज की थी, मोहम्मद शमी पहली नजर में ही हसीन जहां पर अपना दिल हार गए थे। लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही इस जोड़े को किसी नजर लग गई, शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के खराब रिश्ते की खबर सोशल मीडिया पर आने लगी थी। हसीन जहां और मोहम्मद शमी साल 2018 से अलग रह रहे हैं। हसीन जहां ने अलग होते वक्त मोहम्मद शमी पर कई तरह से संगीन आरोप लगाए थे।

Ad

उन्होंने शमी पर एक पाकिस्तानी महिला से पैसे लेकर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था। हालांकि, कोर्ट से शमी को इन आरोपों से बरी कर दिया गया था। शमी उस मुश्किल वक्त में अपने दोस्त उमेश के घर में रहते थे। पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग के आरोपों ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया था। शमी के बारे में उस वक्त खबरें आ रही थीं कि वह आत्महत्या करना चाहते हैं वह डिप्रेशन में हैं। उमेश कुमार ने एक पॉडकास्ट में मोहम्मद शमी की आत्महत्या का कारण बताया था।

"आत्महत्या करना चाहते थे मोहम्मद शमी"

उमेश कुमार मोहम्मद शमी के बहुत अच्छे दोस्त हैं। यह बात तो जग जाहिर है, उस पॉडकास्ट में मोहम्मद शमी का जिक्र करते हुए उमेश कुमार से पूछा गया कि न्यूज में आया कि शमी आत्महत्या करना चाहते थे। आखिर क्या बात थी। शमी दुनिया छोड़ना चाहते थे। इस पर उमेश कुमार बताते हैं कि,

उस दिन सुबह 4 बजे का समय था। मैं, तब पानी पीने के लिए उठा। मैंने देखा कि शमी बालकनी में खड़ा है। मैं, समझ गया कि क्या हो रहा और क्या चल रहा है। शमी ने उस रात एक बात बोली थी। शमी ने कहा कि मुझे आप मार लो, सजा दो या फांसी दे दो, मैं हर चीज के लिए तैयार हूं। लेकिन विरोधी देश (पाकिस्तान) के साथ मैच फिक्सिंग का आरोप बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

उमेश इंटरव्यू में बताते हैं कि मैं शमी को देखकर समझ गया था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है। मैंने शमी को समझाते हुए बोला कि कि जीवन में कोई भी चीज ठहरती नहीं है। जीवन चलता जाता है। एक दिन हम दोनों दोपहर में बाते कर रहे थे,तभी अचानक से मोबाइल पर मैसेज आया कि शमी को क्लीन चिट मिल गई है। मुझे लगता है कि वो दिन शमी के लिए बेहद खास था। शमी ने इस मुकाम तक आने के लिए बहुत संघर्ष किया है। उन्होंने गांव से निकलकर अपना नाम बनाया है। शमी आज दुनिया के चुनिंदा बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications