जब कुलदीप यादव के ऊपर गुस्सा हो गए थे महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक शांत क्रिकेटर माने जाते हैं। उनको शायद ही कभी अपना आपा खोते देखा गया हो लेकिन एक बार वो टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर गुस्सा हो गए थे। शो 'व्हॉट द् डक' में कुलदीप यादव ने इस बात का खुलासा किया। कुलदीप यादव ने बताया कि एक बार भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर में टी20 मैच खेला जा रहा था। भारतीय टीम ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और श्रीलंका की टीम भी उसी अंदाज में बेहद आक्रामक बल्लेबाजी कर रही थी। कुलदीप यादव ने बताया कि श्रीलंकाई बल्लेबाज उनकी गेंदों पर खूब रन बना रहे थे। इंदौर की पिच छोटी होने की वजह से मिस टाइम किया हुआ शॉट भी बाउंड्री के बाहर जा रहा था। इन सबके बीच धोनी हर बार कुलदीप यादव को सही लेंथ पर गेंदबाजी करने की सलाह दे रहे थे। कुलदीप यादव ने बताया कि धोनी उनसे कह रहे थे कि वो गेंद को बल्लेबाज से दूर रखें। ऐसा जब उन्होंने किया तो बल्लेबाज ने रिवर्स स्वीप खेलकर चौका लगा दिया। फिर धोनी कुलदीप यादव के पास आए और फील्डिंग में कुछ बदलाव करने को कहा। धोनी ने कुलदीप को सलाह दी कि वो कवर पर खड़े फील्डर को डीप कवर में लगा दें लेकिन कुलदीप ने उनकी बात मानने से इन्कार कर दिया और कहा कि यही फील्ड सही है। इस पर धोनी गुस्सा हो गए और कुलदीप से कहा कि 'क्या मैं पागल हूं जो 300 वनडे मैच खेलकर बैठा हूं"। इसके बाद कुलदीप यादव ने धोनी के मुताबिक फील्ड में परिवर्तन किया और उन्हें विकेट मिल गया। इस पर धोनी कुलदीप के पास आए और बोले यही कह रहा था मैं। गौरतलब है एम एस धोनी विकेट के पीछे से कुलदीप यादव और चहल की काफी मदद करते हैं। वो बताते रहते हैं कि गेंद कहां पर डालनी है। कैसे बल्लेबाज को चकमा देना है। इससे दोनों गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। कुलदीप और चहल का भी कहना है कि धोनी उनका आधा काम कर देते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now