महेंद्र सिंह धोनी ने सुरेश रैना को उमर अकमल की स्लेजिंग करने को कहा था

भारतीय टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी मजेदार बात का खुलासा किया है। ब्रेकफास्ट बिद् चैंपियन कार्यक्रम में रैना ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक बेहद दबाव वाले मैच में धोनी ने उनसे पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज उमर अकमल की स्लेजिंग करने को कहा था। उस समय पाकिस्तानी टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी और उमर अकमल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। रैना ने कहा कि जब हम पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे और उमर अकमल बल्लेबाजी कर रहे थे तो अकमल ने धोनी से शिकायत की कि मैं उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा हूं। मैंने धोनी से कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है, तब धोनी ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ। मैंने कहा कि मैं बस अकमल के मजे ले रहा था और कह रहा था कि और रन बनाने की कोशिश करो और लक्ष्य का पीछा करो। इसके बाद धोनी ने मुझसे कहा कि उसे और उकसाओ। इसका मतलब ये था कि उस पर ऐसे कमेंट करके और दबाव डालो। रैना ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वो खेल को बहुत अच्छे से समझते हैं, उन्हें पता है कि अगले पल क्या होने वाला है और उसी हिसाब से वो अपनी रणनीति बनाते हैं। रैना ने कहा कि धोनी हमेशा मैदान पर तीन रणनीति के साथ जाते हैं, फिर चाहे वो फील्डिंग कर रहे हों, बैटिंग कर रहे हों, विकेटकीपिंग कर रहे हों या फिर कप्तानी कर रहे हों। वो रात में प्लान बनाते हैं और फिर सुबह उसको विजुलाइज करते हैं।

youtube-cover

गौरतलब है इससे पहले कप्तान विराट कोहली भी इसी कार्यक्रम में धोनी की रणनीति और खेल के बारे में उनकी समझ को लेकर काफी तारीफ कर चुके हैं। कोहली ने कहा था कि जब भी मैं उनसे राय लेता हूं तो उनकी सलाह 10 में से 9 बार काफी काम आती है। वहीं अब रैना ने भी खुलकर धोनी की तारीफ की है, वैसे भी रैना ने धोनी की कप्तानी में बहुत मैच खेले हैं। भारतीय टीम से लेकर आईपीएल तक वो धोनी की ही कप्तानी में ज्यादा खेले हैं, इसलिए वो भलीभांति धोनी के बारे में जानते हैं।