भारतीय क्रिकेट टीम ने 56 दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपने प्रदर्शन से सभी को ख़ुश किया। टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे छूटने के बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए आखिरी टेस्ट जीता , इस वापसी के बाद भारतीय खेमे नेे दक्षिण अफ्रीकी टीम को एकदिवसीय और टी20 सीरीज में कोई मौका तक नहीं दिया। विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए 6 मैचों की वन-डे सीरीज 5-1 से अपने नाम की। यही नहीं, टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 2-1 से प्रोटियाज को धोया। मीडिया से बातचीत में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि जब सभी ने गौर से विश्लेषण किया कि, ''पहले दो टेस्ट में क्या गलती हुई है तो हमने पूरे तरीके से अपने खेल को नया रूप दिया , जीत को लेकर हमारे रवैये ,सोच सब बदल चुके थे। इसके बाद जो हुआ वह सभी के सामने है।'' कोच शास्त्री ने एक मजेदार किस्सा बताया कि टीम इंडिया के वन-डे सीरीज में जोरदार प्रदर्शन ने दक्षिण अफ्रीकी फैंस को मायूस कर दिया था। शास्त्री ने बताया कि ''जब मैं गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर सहित रविवार को मॉल में शॉपिंग करने गया तो वहां मौजूद दक्षिण अफ्रीकी लोगों ने हमसे कहा, 'आप लोग कब जा रहे हैं? आपने हमारे आंसू निकाल दिए हैं। हम बहुत हार चुके है, अब बस बहुत हुआ।'' उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा ''दक्षिण अफ्रीका के सभी फैंस ने खड़े होकर हमारा सम्मान किया। आपके कुछ फैसलों से चीजें बदलती रहती हैं। मैं एक मॉल में जा रहा था तब लोग पहचानते हुए बोले- कोच, वाह शानदार।'' भारतीय टीम अब 6 मार्च से श्रीलंका में बांग्लादेश और मेज़बान के साथ टी20 ट्राई सीरीज़ खेलेगी , ये सीरीज बिना स्टार खिलाड़ियों के खेली जाएगी। आने वाली ट्राई सीरीज में युवा चेहरों को मौका मिला है।