पूरे भारत में अभी परीक्षा का माहौल चल रहा है क्योंकि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गयी है। इसके चलते विद्यार्थियों में थोड़ा चिंता का भाव है, पश्चिम बंगाल में भी दसवीं की परीक्षा चल रही है और हाल ही में हुए अंग्रेजी के परीक्षा पत्र में विराट कोहली के विषय में निबंध लिखने का प्रश्न आया था। प्रश्न पढ़कर सभी विद्यार्थी खुश हो गए, मुर्शिदाबाद के नबीपुर सरलाबाला हाई स्कूल की छात्रा शमीम अख्तर ने एक अंग्रेज़ी समाचार पत्र को बताया कि मैं बेहद खुश हूँ कि विराट कोहली से सम्बंधित प्रश्न आया उनका कहना था कि विराट उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं जिस कारण वह उस विषय पर निबंध लिख पाईं। मिदनापुर मिशन गर्ल्स स्कूल की एक और छात्रा ने बताया कि वह प्रश्न 10 अंक का था जिस कारण वह प्रश्न करना अनिवार्य हो गया लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के विषय में लिखना बेहद अच्छा लगा। उनके अनुसार विराट की लोकप्रियता को देखकर विद्यार्थी बिना अंक के भी विराट के विषय में निबंध लिख सकते थे। विराट की एक फ़ैन ने ट्वीट भी किया है जिसमें परीक्षा में पूछे गए सवाल की तस्वीर है।
विराट कोहली की बल्लेबाज़ी बेहद प्रशंसनीय है जिसके कारण कोहली के देश दुनिया में करोड़ों प्रशंसक मौजूद हैं। विराट कोहली विश्व में एक मात्र खिलाडी हैं जिनका टी-20 ,वनडे और टेस्ट क्रिकेट में 50+ का औसत है। उनके और टीम के साझा प्रदर्शन के कारण भारत ने दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन जीत हासिल करते हुए इतिहास रचा है। टेस्ट में 1-2 से हारने के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज़ में 5-1 से हराया था और टी-20 मैचों में 2-1 से हराया था। विराट की बेहतरीन औसत के साथ साथ वनडे में उनके नाम 35 शतक भी हैं।