SAvIND ,वीडियो: जब रोहित शर्मा बने रिपोर्टर और विराट कोहली का लिया इंटरव्यू

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज अपने नाम कर इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी टीम सीरीज को 5-1 से जीतना चाहती है। पोर्ट एलिजाबेथ में मंगलवार को खेले गए पांचवें मैच में 73 रनों से जीत हासिल कर भारत ने इस सीरीज में 4-1 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस बेमिसाल जीत के बाद सलामी बल्लेबाज और पहली बार दक्षिण अफ़्रीकी सरज़मीं पर शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली का इंटरव्यू भी लिया। 25 साल के बाद दक्षिण अफ्रीका में सीरीज पर कब्जा जमाने पर विराट ने इसे बेहतरीन कामयाबी बताया। विराट ने कहा, ''हमें गर्व है कि हम ये कामयाबी हासिल कर सके। उन्होंने जीत का श्रेय देते हुए कहा कि इसमें पूरी टीम का योगदान रहा। पूरी सीरीज में चहल और कुलदीप की स्पिन गेंदबाजी ने अपना लोहा मनवाया। साथ ही जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी तारीफ के काबिल है वहीं मिडिल ओवरों में हार्दिक पांड्या ने सही मौके पर आकर टीम की मदद की। ये सब तारीफ के काबिल है।''

मैच खत्म होने के बाद आयोजित इंटरव्यू में कोहली ने कहा, ''मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। टीम का एक और शानदार प्रदर्शन। यह इतिहास रचा गया है और इसके लिए सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है। जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद से ही परिस्थितियां हमारे लिए अच्छी रही हैं। इस सीरीज के बाद हम फ़ुर्सत से बैठकर यह विचार करेंगे कि हमें कहां अपने खेल में सुधार करना है।'' कोहली ने आगे कहा, ''6 मैचों की सीरीज में 4-1 से मिली जीत अच्छी है, लेकिन हमें निश्चित तौर पर इस सरीज पर 5-1 से कब्जा जमाना है। ऐसा भी हो सकता है कि कई अन्य खिलाड़ियों को भी मौका मिले। हालांकि, अभी सबसे महत्वपूर्ण जीतना है और इसके लिए हम कुछ भी करेंगे।'' दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच छठा और अंतिम मैच सेंचुरियन में 16 फरवरी को खेला जाना है।