जब भी किसी क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेत्री के नज़दीक आने की खबर आती है तो अक्सर ही सुर्खियों का बाज़ार गर्म हो जाता है। हाल ही में क्रिकेट के कई खिलाड़ी और बॉलीवुड अभिनेत्री की जोड़ियां शादी के बंधन में बंधी हैं। 11 दिसंबर को लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में सात फेरे लिए। पिछले महीने ही भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान ने भी अभिनेत्री सागरिका घटगे का हाथ थामा था। युवराज सिंह- हेज़ल कीच, हरभजन सिंह - गीता बसरा भी इसी प्रकार की क्रिकेटर - अभिनेत्री की जोड़ियां हैं। लम्बे समय तक अफेयर के बाद इन्होंने शादियां रचाई हैं। वहीं कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से जुड़ा और इन्हीं में से एक हैं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर। मैदान पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले स्पीड स्टार शोएब अख्तर भी एक भारतीय अभिनेत्री को अपना दिल दे बैठे थे। वो अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि सोनाली बेंद्रे थीं। एक इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर ने ये स्वीकार किया था कि वो सोनाली को पसंद करते थे। उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने करने वाले खिलाड़ियों ने उनके पर्स में सोनाली की तस्वीर कई बार नोटिस की थी। शोएब ने इंटरव्यू में ये साफ किया था भारतीय दौरे पर उनकी मुलाकात सोनाली से हुई थी ,जिसके बाद से उन्हें सोनाली पसन्द आ गईं। हालांकि सोनाली की ओर से कोई प्रतिक्रिया ना मिलने की वजह से उनका ये प्यार एकतरफ़ा ही रह गया। उन्होंने एक इंटरव्यू में मज़ाक के तौर पर कहा था कि अगर सोनाली उनका प्रपोजल स्वीकार नहीं करती हैं तो उन्हें वो किडनैप करवा लेंगे। हालांकि उन्होंने ये बात मजाक के तौर पर कही थी। गौरतलब है अब दोनों सोनाली बेंद्रे और शोएब अख्तर शादी कर चुके हैं। सोनाली बेंद्रे ने साल 2002 में निर्देशक गोल्डी बहल से विवाह किया था तो शोएब ने साल 2014 में पाकिस्तानी लड़की रुबाब से निकाह कर लिया था ।