खिलाड़ियों को हम अक्सर प्रैक्टिस के दौरान फुटबॉल खेलते देखते हैं। फुटबॉल खेलना खिलाड़ियों की सेहत के लिए तो फायदेमंद होता ही है ,साथ साथ दौड़ने की क्षमता भी पैदा होती है। लेकिन इससे और भी नई स्किल्स और कौशल उभर के आते हैं। इन्ही स्किल्स की मदद से खिलाड़ी गेंद पर लात मार के बल्लेबाज को रन आउट कर देते हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए एकदिवसीय मैच में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला ,जब इंग्लैंड टीम के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने गेंद पर पैर मारकर ही विकेट का निशाना लगा दिया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को रन आउट कर दिया। 48वां ओवर फेंकने आये क्रिस वोक्स ने तब अपनी दक्षता और निपुणता का नमूना पेश किया जब चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरुन व्हाइट ने खराब टाइमिंग के कारण अटपटा शॉट खेल दिया। गेंद बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं और इसीलिए ज्यादा दूर तक नहीं जा पाई और पिच पर ही लुढ़क गई। क्रिस वोक्स ने तेजी से दौड़ते हुए गेंद को पैर से मारा और गेंद सीधे विकेट में जाकर लगी। उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरे क्रीज में नहीं थे और रन आउट हो गए। इस मज़ेदार घटना का वीडियो यहाँ देखें
बता दें कि अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दी। ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर मैच को जीतकर इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पारी की शुरुआत अच्छी की। लेकिन आरोन फिंच की 106 रन की पारी की मदद से 270 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 44वें ओवर में ही हासिल कर लिया। बेयर्स्टो और हेल्स ने क्रमशः 60 और 57 रन की पारियां खेलीं।