SAvIND, वीडियो: दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ के साथ स्लेजिंग करते नज़र आये विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली एक आक्रामक खिलाड़ी हैं। वो बल्लेबाज़ी के साथ-साथ मैदान पर भी आक्रामकता दिखाते हैं, इसका सबूत मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवें एकदिवसीय मैच में भी देखने को मिला। विराट कोहली दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज शम्सी के खिलाफ छींटाकशी करते नज़र आये। हालाँकि इसकी शुरूआत तबरेज शम्सी ने की थी। इस एकदिवसीय शृंखला में कोहली अच्छे फॉर्म में है। पांचवें एकदिवसीय मैच में भी उन्होंने अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखा, जब लग रहा था कि कोहली फिर से एक बड़ी पारी खेलेंगे, तभी रन लेने के दौरान गलतफ़हमी के कारण कोहली रन-आउट हो गये। कोहली ने मैच में 36 रन बनाये, इस 36 रनों की पारी के दौरान तबरेज शम्सी कोहली पर छींटाकशी कर रहे थे। विराट कोहली और तबरेज शम्सी के बीच गरमा-गर्मी भी हुई। कोहली के आउट होने के कारण छींटाकशी रुक गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी लडख़ड़ा गयी और जल्दी-जल्दी विकेट गिर गये। फिर तबरेज शम्सी बल्लेबाजी करने आये। तबरेज ने चेस्ट-गार्ड पहना हुआ था। उस समय स्पिनर कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे। कोहली को एहसान चुकाने का मौका मिल गया, कोहली ने वक़्त बर्बाद नहीं किया और तबरेज पर छींटाकशी करने लगे। कोहली ने कहा "चेस्ट पैड? शम्मो (शम्सी), तुम्हारे पास चेस्ट पैड है?" उसके बाद कोहली हंसने लगे। यह तो पता नहीं की शम्सी कोहली की वजह से भड़के या नहीं, लेकिन शम्सी की पारी एक गेंद से ज्यादा लम्बी नहीं चली, और शम्सी एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लॉन्ग-ऑन पर खड़े हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट हो गये। हार्दिक पांड्या ने एक हाथ से वह कैच लपका। इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के अनुसार टीम में बदलाव हो सकते हैं लेकिन 5-1 से जीत दर्ज करना होगा लक्ष्य

Ad

देखें वीडियो

शम्सी को सिर्फ कोहली ने ताना नहीं मारा, बल्कि भारतीय समर्थको ने भी सोशल मीडिया पर शम्सी को खिंचाई की।

देखें फ़ैंस के ट्वीट्स:

विपक्षी खिलाड़ियों के साथ हुए बहस में आमतौर पर कोहली हावी रहते है। शम्सी को इस बात का सबक मिल गया होगा और उम्मीद है की भविष्य में वो कोहली को उकसाने की कोशिश नहीं करेंगे। भारतीय टीम ने पोर्ट एलिजाबेथ में हुए एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हरा कर 6 मैचों की एकदिवसीय शृंखला में 4-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। एकदिवसीय शृंखला का अंतिम मैच 16 फरवरी को खेला जायेगा।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications