भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में हराकर एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला अपने नाम की। हालांकि टेस्ट सीरीज में उसे कड़े मुकाबले के बावजूद 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचना हुई थी और इसी को लेकर अब टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब हम दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट मैच हारे तो देश में कुछ लोग खुश हो रहे थे। मिड डे डॉट कॉम से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि हमें शुरु से ही भरोसा था कि हम जीत सकते हैं। बहुत कम लोगों ने शायद देखा कि पहले दोनों मैचो में हम जीत के करीब थे। शास्त्री ने कहा कभी-कभी आपको लगता है कि आपके अपने ही देश में लोग आपकी टीम के हारने से खुश होते हैं। पहले दो टेस्ट मैचो के दौरान दो सेशन में हम अच्छा खेल नहीं दिखा पाए और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। उन दो मैचों में हमने जो अच्छी चीजें की थी उसकी पॉजिटविटी लेकर हम तीसरे टेस्ट में गए और जीत हासिल की। हम तीसरे मैच में जीत के लिए गए ना कि मैच ड्रॉ कराने के लिए। शास्त्री ने कहा कि जोहान्सबर्ग के उस विकेट पर ज्यादा टीमों ने पहले बल्लेबाजी नहीं की है लेकिन हमने किया।