'जब भी भारत से खेलने की योजना बनाते हैं तो कुछ न कुछ हो जाता है'

पिछले कुछ सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट श्रंखला नहीं हो पाई है। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट समर्थक भी इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज होती देखना चाहते हैं। लेकिन जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट सीरीज होने को लेकर कोई खबर आती है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ न कुछ घटना घट जाती है। जिसके कारण इन दोनों देशों के बीच होने वाली क्रिकेट सीरीज पर न हो पाने का खतरा मंडराने लगता है। जी हाँ ऐसा मानना है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी नजम सेठी का। जिन्होंने हाल ही में एक प्रेसवार्ता के दौरान इस बात को कहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी नजम सेठी ने कहा कि जब भी हमारी टीम की भारत से खेलने की उम्मीद बंधती है। तो कोई न कोई घटना घट जाती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और अब कार्यकारी समिति के प्रमुख नज़म सेठी ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान और भारत के बीच मौजूदा रिश्ते ऐसे नहीं हैं कि उनके बीच क्रिकेट खेला जाए। सेठी ने लाहौर में कहा कि हमें उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होने पर क्रिकेट खेला जा सकता है। लेकिन हमें अफ़सोस यह है कि जब भी रिश्ते सुधरने लगते हैं और हमारी उनके खिलाफ खेलने की आशा बंधती है तब कुछ हो जाता है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज लगभग 9 साल पहले 2007 में हुई थी। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से यूनिस खान भी खेले थे। हालांकि 2012-13 के अंतराल में पाकिस्तान ने भारत का संक्षिप्त दौरा किया था। जहां पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी कुछ सालों से क्रिकेट की कोई सीरीज नहीं हो पाई है। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान ज्यादातर आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में ही एक दूसरे के आमने-सामने होते हैं।

Edited by Staff Editor