दिनेश मोंगिया नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 15 गेंदों में 1 चौके की मदद से 9 रन ही स्कोर कर पाए थे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मोंगिया ने कोचिंग में अपना हाथ आजमाया। इसके अलावा मोंगिया कई फिल्मों में अभिनय करते हुए भी दिखाई दिए।
सचिन तेंदुलकर
नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बल्ला भी खामोश रहा। सचिन ने इस मुकाबले में 19 गेंदों में 1 चौके की मदद से 14 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके फाइनल के बाद सचिन तेंदुलकर ने एक दशक से भी ज्यादा टीम इंडिया के लिए और खेले। इस दौरान उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 100 शतक, वनडे में 200 रन जैसे कई कीर्तिमान स्थापित किए। इसके अलावा विश्व कप 2011 में खेलते हुए सचिन ने अपने करियर में विश्व कप जीतने का सपना भी साकार किया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन ने अपनी बॉयोग्राफी लिखी। इसके अलावा सचिन पर बनी बॉयोग्राफी फिल्म भी बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। वहीं सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के मेंटर भी हैं। इसके साथ ही सचिन संसद के सदस्य भी हैं।