नेटवेस्ट फाइनल में राहुल भी टीम इंडिया के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 12 गेंदों में महज 5 रन ही स्कोर कर सके। द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के मुख्या खिलाड़ियों में शामिल रहे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कई शानदार पारियों को अंजाम दिया और हर मुश्किल घड़ी में टीम के साथ बने रहे। राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की कप्तानी भी की। फिलहाल राहुल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं। अपनी कोचिंग में ही राहुल ने इस साल अंडर-19 क्रिकेट टीम को खिताब हासिल करवाया था। वहीं हाल ही में राहुल द्रविड़ को आईसीसी हॉल ऑफ फेम से भी सम्मानित किया गया है।
युवराज सिंह
नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले के दो स्टार बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह ने उस मैच में 63 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर युवराज ने 121 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया था। इसके बाद टी20 विश्व कप 2007 और विश्व कप 2011 में युवराज सिंह ने बेहतरीन खेल दिखाया और आखिर में मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। टी20 विश्व कप 2007 में युवराज सिंह ने 6 गेंदों में 6 छक्के मारने का कारनामा भी कर दिखाया था। वहीं युवराज ने कैंसर से जंग लड़ी और साल 2012 में वापसी भी की। फिलहाल युवराज अपनी खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।