नेटवेस्ट सीरीज फाइनल के हीरो मोहम्मद कैफ रहे। अगर कैफ उस मैच में अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखाते तो शायद ही भारत को जीत नसीब हो पाती। इस मुकाबले में कैफ ने 75 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रनों की पारी को अंजाम दिया था और आखिर तक नाबाद रहकर टीम को जीत दिलवाई थी। हालांकि इस फाइनल के बाद कैफ लंबे समय तक टीम में नहीं रह सके और हाल ही में कैफ ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह भी नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में टीम का हिस्सा रहे थे। भज्जी ने इस मुकाबले में 13 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 15 रन स्कोर किए तो वहीं गेंदबाजी में नाकाम रहे और कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। बाद में भज्जी लंबे समय तक टीम के साथ बने रहे और टी20 विश्व कप 2007 और विश्व कप 2011 में टीम के लिए अहम भूमिका अदा की। फिलहाल भज्जी ने क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है लेकिन काफी समय से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भज्जी इस साल आईपीएल में विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे थे।