नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले में अनिल कुंबले ने 10 ओवर कर 1 विकेट हासिल किया तो बल्लेबाजी में 2 गेंदे खेल कर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल की मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कुंबले मेंटर रहे और बाद में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच भी नियुक्त किए गए। जून 2016 से कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद को संभाला। हालांकि उनका कार्यकाल ज्यादा नहीं रहा और उन्हें एक साल में ही इस्तीफा देना पड़ा। इसके अलावा विराट कोहली के साथ उनके विवादों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।
जहीर खान
नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में भारतीय टीम की ओर से जहीर खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। वहीं बल्लेबीजी में 7 गेंदों में 4 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इसके बाद जहीर खान टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा बन गए। जहीर विश्व कप 2011 की विजेता भारतीय टीम के बेस्ट गेंदबाज रहे थे। क्रिकेट से संन्यास के बाद साल 2017 तक जहीर खान आईपीएल में खेलते रहे हैं।
आशीष नेहरा
आशीष नेहरा ने नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले में 10 ओवर में 1 विकेट हासिल किया और भारत की ओर से 66 रन देकर सबसे महंगे गेंदबाज रहे। इस फाइनल के बाद नेहरा काफी सालों तक टीम इंडिया में जहीर खान के साथ मिलकर पेस आक्रमण की बागडोर संभालते रहे। अपने करियर में उन्होंने काफी चोटों का सामना भी किया। चोटों के चलते उनका करियर भी प्रभावित हुआ और टीम से अंदर बाहर की स्थिति भी उनके लिए बनी रही। साल 2017 तक वो टी20 खेलते रहे और संन्यास लेने के बाद उन्होंने आईपीएल 2018 में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर की ओर से गेंदबाजी कोच की भूमिका अदा की।
लेखक: सुब्रमण्यम टीजी
अनुवादक: हिमांशु कोठारी