Tilak Varma Update Team India: भारतीय टीम में कुछ महीनों पहले एक ऐसा सितारा आया था जिसे कहा जा रहा था कि यह लंबी रेस का घोड़ा है। तिलक वर्मा आईपीएल और जिस तरह टीम इंडिया के लिए डेब्यू के बाद खेले किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। पिछले साल अगस्त में इस खिलाड़ी ने टी20 से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें टीम इंडिया की कैप मिली। उसके बाद अगले ही महीने वनडे में भी बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया। लेकिन फिलहाल तिलक करीब 7 महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं।आपको बता दें कि तिलक वर्मा ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। वहीं 50 ओवर फॉर्मेट में दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर वह खेलते नजर आए थे। उसके अलावा वह लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर फ्यूचर स्टार कहे जाने वाले तिलक वर्मा अचानक गायब कहां हो गए। न जिम्बाब्वे और अब न श्रीलंका सीरीज में उन्हें मौका मिला। आखिर मामला क्या है।कहां हैं तिलक वर्मा?दरअसल पीछे कुछ रिपोर्ट्स आई थीं कि नए हेड कोच गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे पर तिलक वर्मा की सेलेक्ट करना चाहते थे। मगर जब ये अपडेट आया कि वह फिट नहीं हैं और चोटिल हैं तो टीम मैनेजमेंट को रियान पराग के विकल्प पर जाना पड़ा। ऐसा ही कुछ जिम्बाब्वे सीरीज के स्क्वाड अनाउंसमेंट में हुआ था। तब भी जानकारी दी गई थी कि तिलक वर्मा चोटिल हैं। अब 21 वर्षीय खिलाड़ी फिटनेस को लेकर इतना जूझ क्यों रहा है यह साफ नहीं हो पाया है। आईपीएल में भी इस साल और पिछले साल उनकी फिटनेस का इश्यू सामने आया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जब उनका करियर उफान पर आ ही रहा था कि इंजरी उनके लिए विलेन बनती दिख रही है।कैसा रहा अब तक का करियर रिकॉर्ड?आपको बता दें कि तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल और 4 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। उनके नाम टी20 में 33 की औसत और करीब 140 के स्ट्राइक रेट से 336 रन दर्ज हैं। इतना ही नहीं वह 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वहीं 4 वनडे में तिलक ने 68 रन बनाए और एक फिफ्टी लगाई। टी20 में दो विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं। View this post on Instagram Instagram Postइसके अलावा आईपीएल के तो वह स्टार हैं जहां करीब 40 की औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से उनके बल्ले से 1156 रन निकले हैं। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 6 पचासे भी अपनी टीम के लिए ठोके। फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर हैं और कब उनकी वापसी होगी यह देखने वाली बात होगी। मगर वे निश्चित ही करियर की शुरुआत में नासूर बनने वाली इंजरी की समस्या को एकदम दूर करके जोरदार वापसी करना चाहेंगे।