इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से हराने के बाद भारतीय टीम की नजर आज से शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी। रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए अपनी फॉर्म को लेकर खुशी जताई। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि केएल राहुल कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं, यह बात इसपर निर्भर करेगी कि विराट कोहली कहां खेलना चाहते हैं। ट्रेंट ब्रिज में होने वाले पहले मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा, "केएल राहुल इस समय शानदार फॉ़र्म में चल रहे हैं, लेकिन अभी यह बात तय नहीं है कि वो कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। मुझे नहीं पता कि कप्तान कहां बल्लेबाजी करना चाहते हैं और यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है।" इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 सीरीज में शानदार शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा, "टूर्नामेंट की शुरूआत शानदार तरीके से करना जरूरी होता है। मैंने आईपीएल के बाद से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली थी, इसलिए मेरे लिए यह रन काफी अहम थे। मुझे खुशी है कि मैं जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन कर पाया और हम सीरीज जीतने में कामयाब हुए।" भारतीय टीम एकदिवसीय सीरीज में प्रबल दावेदार के रूप में उतरने वाली है और अगले साल होने वाले विश्वकप को देखते हुए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। खुद रोहित शर्मा ने भी इस बात को माना है कि इस दौरे की मदद से टीम को काफी मदद मिलेगी। इंग्लैंड टीम अपने घर में एक खतरनाक टीम है और उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया है। इसी वजह से रोहित को लगता है कि इंग्लैंड को हराने के लिए भारतीय टीम को अपना बेस्ट देना होगा। हालांकि देखना होगा कि इंग्लैंड और भारत में से कौन सी टीम पहला वनडे मैच जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त लेगी।