Next ICC Tournament: मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) और उनके फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने का जश्न मना रहे हैं। वहीं काफी सारे फैंस अगले बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के बारे में भी सोच रहे हैं। बता दें कि इस साल 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC ) के तहत कई टेस्ट मैच खेले जाने हैं, लेकिन आईसीसी का अगला अहम टूर्नामेंट महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 होगा।
आईसीसी का अगला टूर्नामेंट कब और कहां खेला जाएगा?
इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में होगा, जिसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। मेगा इवेंट में 10 टीम के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। ग्रुप स्टेज में दो ग्रुप बनेंगे, जिसमें 5-5 टीमें शामिल होंगी। इसके बाद दो सेमीफाइनल मैचों के बाद फाइनल खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के बाद 2025 में आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। इवेंट में 8 टीमें शामिल होंगी, मेजबान होने के नाते पाकिस्तान ने इसमें सीधा प्रवेश किया है। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में टॉप 8 में जगह बनाने वाली बाकी 7 टीम भी इसमें नजर आएंगी।
इस टूर्नामेंट के बाद 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, जिसकी मेजबानी इस बार भारत को मिली है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने हासिल की थी रोमांचक जीत
वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह मेजबानी में खेले गए हालिया टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। मेन इन ब्लू ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर ख़िताब पर कब्जा जमाया और 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म किया।
भारतीय टीम बिना कोई मैच हारे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बनी। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज, सुपर 8 और फिर नॉकआउट मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा भी की, जिससे फैंस थोड़ा मायूस भी हैं।