Who is Mitchell Owen: 23 साल के ओपनर बल्लेबाज मिचेल ओवेन ने बिग बैश लीग (BBL) में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर दिया है। BBL के फाइनल में उन्होंने केवल 39 गेंद में शतक लगा दिया और उनकी इस धुआंधार पारी की बदौलत होबार्ट हरिकेंस पहली बार चैंपियन बने हैं। 2015 में 13 साल के ओवेन स्टैंड में बैठकर इसी टीम को चीयर कर रहे थे और अब इस टीम को चैंपियन बनने में उनका अहम योगदान रहा है। ओवेन के लिए BBL का यह सीजन काफी शानदार रहा जिसमें 11 मैचों में उन्होंने दो शतक लगा दिए। उनकी बल्लेबाजी का हर कोई फैन हो चुका है।
BBL के फाइनल में सिडनी थंडर के खिलाफ ओवेन ने 39 गेंद में जो शतक लगाया वह BBL में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक हो चुका है। उन्होंने BBL के तीसरे सीजन में क्रैग सिमंस द्वारा 39 गेंद में लगाए गए शतक के रिकॉर्ड के बराबरी की है। पुरुषों के टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में यह किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक भी हो गया है। उनकी इस रिकॉर्डतोड़ पारी में छह चौकों के साथ ही 11 छक्के भी शामिल रहे। इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले ओवेन ने ही सबसे अधिक 36 छक्के भी लगाए हैं। वह दूसरे नंबर पर मौजूद ग्लेन मैक्सवेल से नौ छक्के आगे रहे।
मिचेल ओवेन कौन हैं?
2019-20 में अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप में 60 की औसत के साथ 415 रन बनाने के बाद ओवेन का करियर एकदम से बदल गया। 2020 में ही तस्मानिया ने उन्हें पहली बार कॉन्ट्रैक्ट दिया और स्टेट कॉन्ट्रैक्ट पाने के बाद से ही उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। 2021 में ही BBL में अपना डेब्यू करने वाले ओवेन लगातार मौके नहीं मिल पाने से परेशान थे, लेकिन इस सीजन उन्हें लगातार मौके मिले और इनका उन्होंने जमकर फायदा भी लिया।
ओवेन ने इस सीजन लगातार अपनी टीम के लिए आक्रामक बल्लेबाजी की। IPL की नीलामी के लिए भी ओवेन ने अपना नाम दिया था, लेकिन उनका नाम शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाया था। अब शायद कुछ फ्रेंचाइजियां अपने फैसले पर पछता रही होंगी।