अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में शनिवार को हुए मुकाबले में सौरभ नेत्रवालकर (Saurabh Netravalkar) ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया। उन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से अकेले दम पर अपनी टीम को एक बेहतरीन जीत दिला दी। सौरभ नेत्रवालकर ने वॉशिंगटन फ्रीडम की तरफ से खेलते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
सौरभ नेत्रवालकर की इस जबरदस्त गेंदबाजी के बाद हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर ये गेंदबाज कौन है जो अभी तक भारत में उतना पॉपुलर नहीं हुआ है और ना ही आईपीएल में खेलते हुए नजर आया है। हम आपको बताते हैं कि सौरभ नेत्रवालकर कौन हैं और किस टीम के लिए खेलते हैं।
सौरभ नेत्रवालकर के बारे में पूरी जानकारी इस प्रकार है
1.सौरभ नेत्रवालकर भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं जो भारत की अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से खेला था।
2.सौरभ नेत्रवालकर इसके अलावा मुंबई के लिए भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 2008-09 की कूच बिहार ट्रॉफी में छह मैचों में 30 विकेट चटकाए थे।
3.बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक अमेरिका के लिए 48 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें 73 और 19 विकेट चटकाए हैं।
4.सौरभ ने 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में मयंक अग्रवाल, जयदेव उनादकट और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेला था।
5.बेहतर मौके की तलाश में वो यूएसए चले गए और वहां से इंटरनेशनल मैच खेलने लगे। उन्होंने अमेरिकी टीम की कप्तानी भी की।
6.सौरभ नेत्रवालकर ने अपने करियर में रणजी ट्रॉफी का भी एक मुकाबला खेला है। 2013 में उन्होंने मुंबई की तरफ से कर्नाटक के खिलाफ खेला था। इसके अलावा मुंबई के लिए वो लिस्ट ए क्रिकेट भी खेल चुके हैं।