Who is Umar Nazir Mir: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड में गुरुवार को जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर ने मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। लंबे कद के इस गेंदबाज ने भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को परेशान किया, उन्होंने 11 ओवरों में 41 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उमर के पहले शिकार बने, जो पिछले काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद उमर नजीर मीर ने मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को सिर्फ 12 रन पर आउट कर दिया और हार्दिक तमोर को एलबीडब्ल्यू आउट करके तीसरी सफलता हासिल की।
उमर ने शिवम दुबे के रूप में अपना चौथा विकेट प्राप्त किया। दुबे डक पर आउट हुए। उमर की घातक गेंदबाजी को देखकर कई क्रिकेट फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज उमर नजीर मीर के बारे में जुड़ी 5 दिलचस्प बातें बताएंगे।
5. उमर नजीर मीर की हाइट 6 फुट 4 फीट है
उमर नजीर मीर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक छोटे से शहर मलिकपोरा से हैं। उनका पूरा नाम उमर नजीर अहमद मीर है और उनका जन्म 3 नवंबर 1993 को हुआ था। 31 वर्षीय लंबे कद के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कई सालों से बल्लेबाजों को परेशान किया है, जैसा कि उन्होंने मुंबई के खिलाफ पहली पारी में भी किया। गेंदबाजी के दौरान मीर अपनी लम्बाई का पूरा फायदा उठाते हैं।
4. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार आंकड़े
उमर नजीर मीर को क्रिकेट खेलते हुए कई साल हो गए हैं। उन्होंने 2013 में असम के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 57 मैचों में 29.12 की औसत से 138 विकेट झटके हैं। मीर 6 बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं।
3. देवधर ट्रॉफी में इंडिया C का कर चुके हैं प्रतिनिध्त्व
उमर नजीर मीर 2018-19 में देवधर ट्रॉफी के दौरान इंडिया सी का हिस्सा रहे थे। इस टीम में सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल थे। इनके अलावा इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी जैसे युवा खिलाड़ी भी टीम में थे।
2. उमर नजीर मीर IPL में रह चुके हैं नेट बॉलर
उमर नजीर मीर को अभी तक आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, वो इस लीग से नेट बॉलर के तौर पर जरूर जुड़ चुके हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए नेट बॉलर की भूमिका निभाई है।
1. IPL में कई बार रह चुके हैं अनसोल्ड
उमर नजीर मीर ने आईपीएल में खेलने के लिए कई बार अपनी किस्मत आजमाई। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे हैं कि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई है। मीर अब तक तीन बार आईपीएल के ऑक्शन में अनसोल्ड रह चुके हैं।