ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जीत हासिल कर एशेज सीरीज को अपने नाम कर लिया है। तीसरे टेस्ट के 5वें दिन मैच पिच के कारण देरी से शुरू हुआ लेकिन ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आखिरी दिन बेहतरीन गेंदबाजी कर मेहमान टीम को सस्ते में निपटा दिया और ऑस्ट्रेलिया ने पारी एवं 41 रनों से मैच और सीरीज जीत ली। मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया से मिली सीरीज में लगातार तीसरी हार को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि इस हार को स्वीकारना बहुत मुश्किल है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने हमसे उम्दा क्रिकेट खेला है। पहली पारी में बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया, खासतौर पर मलान और बेयरस्टो ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हम सीरीज के बाकी मैचों में वापसी जरुर करेंगे। रूट के साथ ऑस्ट्रलियाई कप्तान और तीसरे मैच के मैन ऑफ़ द मैच रहे स्टीव स्मिथ ने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता की मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड किसने जीता है। हमें बस एक टीम की तरह खेलना चाहिए, जो हमने इस मैच और सीरीज में किया। मुझे अपनी टीम पर गर्व है कि उन्होंने शानदार खेल दिखाया और एशेज सीरीज को जीता। हम इस लम्हे को लुत्फ़ उठाना चाहेंगे, क्योंकि हर रोज हम एशेज नहीं जीत सकते। दोनों टीमों के कप्तानो के बाद क्रिकेट जगत की भी प्रतिक्रियाएं इस मैच और ऑस्ट्रेलिया की एशेज सीरीज जीतने पर देखने को मिली:
(कुछ ओवरों में आप बेहतरीन टी20 खेल का मजा ले सकते हैं, कुछ घंटो से आप एकदिवसीय मुकाबलों का लुत्फ़ उठा सकते हैं लेकिन पूरे दिन शानदार प्रदर्शन करने पर भी आप टेस्ट मैच को जीत नहीं सकते टेस्ट मैच को देख कर ख़ुशी होती है : आकाश चोपड़ा )
(पर्थ के मैदान को अच्छे से विदाई मिली, अब जो रूट को भी अपने नए बॉल से शुरुआत करने वाले तेज गेंदबाज को विदा करना चाहिए साथ ही मेलबर्न और सिडनी में कप्तानी की शुरुआत फिर से करनी जरुरी होगी : केविन पीटरसन )
(बेहतरीन टीम ने जीत हासिल करते हुए सबसे बड़ा ख़िताब अपने नाम किया इंग्लैंड ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मौके पर उम्दा प्रदर्शन करने से चूक गए : हर्षा भोगले )