ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रलियाई टीम ने मेहमान टीम पर शिकंजा कस लिया है। इंग्लैंड को पहली पारी में 403 पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 662 रन का विशाल स्कोर बनाया और 259 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बल्लेबाज करने उतरी इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस साल की सबसे बेहतरीन गेंद कर इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस की गिल्लियां बिखेर दी। पर्थ के वाका मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड का स्कोर एक समय पर 3 विकेट पर 100 रन था और टीम के बल्लेबाज जेम्स विंस 55 रन पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी स्टार्क की लेग स्टंप जाती हुई शानदार गेंद ने अपना कोण बदलते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इस डिलीवरी को लेकर क्रिकेट जगत से अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई है।
(इस सीजन की सबसे बेहतरीन गेंद, वाका में स्टार्क आग उगल रहे हैं)
(जिस गेंद पर विंस आउट हुए हैं, उस गेंद पर कोई भी बल्लेबाज आउट हो सकता है)