चेन्नई में खेल गए पांचवें टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से बुरी तरह हराकर सीरीज पर 4-0 से कब्ज़ा कर लिया। इस टेस्ट मैच से पहले चेन्नई में चक्रवाती तूफ़ान आया था लेकिन फिर भी ग्राउंड स्टाफ की मेहनत से मैच हो पाया और भारत ने एक धमाकेदार जीत दर्ज की। मैच में 1000 से ज्यादा रन बने लेकिन आखिरी दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी भारत के सामने खासकर रविन्द्र जडेजा के सामने टिक नहीं पाई और 207 रनों पर ऑल आउट होकर मैच गंवा बैठी। मैच में 303 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेलने वाले करुण नायर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया और उन्होंने कहा," मुझे अभी इस चीज़ से बाहर आने में दो दिन लगेंगे। अगर टीम मैच जीतती है और आप उसमें योगदान दें, तो बहुत ख़ुशी होती है। मैं आगे अभी और मेहनत करना चाहता हूँ और रोज़ कुछ न कुछ सीखना चाहता हूँ।" इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर मेजबान टीम हमसे ज्यादा अच्छा खेली। हमने मौकों का फायदा नहीं उठाया और उसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। विराट कोहली और उनकी टीम काफी बेहतर टीम है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद कहा," हमने बहुत ही बेहतर खेल दिखाया। 3-0 से आगे होने के बावजूद हमने कोई कमी नहीं आने दी। युवा खिलाड़ियों आगे आना होगा और इस टेस्ट में करुण नायर और केएल राहुल ने वही किया। उन्होंने हमें ऐसी स्थिति में पहुँचाया, जहाँ से सिर्फ हम ही टेस्ट जीत सकते थे।" कोहली को मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। ट्विटर पर भी क्रिकेट जगत ने भारत की इस जीत के बाद प्रतिक्रियाएं दी है:
Final result 4-0 to India. Wow!!! Amazing show guys. ? What a way to end the series :) #TeamIndia#INDvENGpic.twitter.com/XcUhJlO9ZX
— sachin tendulkar (@sachin_rt) December 20, 2016
Yes Yes Yes ! Jaddu, parcel some ladoo to England. Always good to beat the inventors at their game. Next time we should do well in England. https://t.co/fAevn6P1PS
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 20, 2016
Well done @imjadeja.. magic spell.. Wonderful win #TeamIndia for making it 4-0 ??@BCCI vs @ECB_cricket#INDvENG
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 20, 2016
Well played India. Painful for England but Test cricket is firmly back on the map in India & it's all down to @imVkohli & his team #INDvENG
— Isa Guha (@isaguha) December 20, 2016
Awesome win Team India?Congratulations on winning the series 4-0?? Proud of you boys?Keep it up?#INDvENG@BCCI
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 20, 2016
8 Test Losses in a Year ... 1984 ... 1986 ... 1993 ... 2016 ... !!!!!!!! All because of no World Class spinner .... !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 20, 2016
It's 4-0 ! What a magnificent victory this is. Kudos Team India. The K-factor Kohli- Kumble working magically. @anilkumble1074#INDvENG
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 20, 2016
England lost in Chennai?!?!?!?! FFS! ?
— KP (@KP24) December 20, 2016
Prolific with the bat, lethal with the ball and ruthless in the field. Deservedly number 1 in the world, congratulations India! #INDvENGpic.twitter.com/Mx42PktIim
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 20, 2016
सभी ने भारत को टेस्ट सीरीज में जबरदस्त जीत की बधाई दी है। वहीं माइकल वॉन और केविन पीटरसन ने इंग्लैंड की हार के बारे में लिखा है।