बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों पर दो साल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा बैन लगाए जाने के बाद आईपीएल के 11वें सीजन में भी दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं बॉल टेंपरिंग करने वाले कैमरन बैनक्रोफ्ट के ऊपर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। इस बैन के बाद दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं कुछ का मानना है कि 2 साल का बैन स्मिथ और वॉर्नर के लिए ज्यादा है। क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा कि मुझे विश्वास ही नहीं होगा कि कोई और देश अपने कप्तान और सबसे बड़े खिलाड़ी के ऊपर गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश करने के लिए 12 महीने का बैन लगाएगा।
I honestly do not believe any other country would have handed its captain and lead player a 12 month ban for attempted ball-tampering
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 28, 2018
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा कि स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का बैन और कप्तानी के लिए 2 साल का बैन, इसका मतलब ये हुआ कि जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो वो फेवरिट होगी। देखना ये होगा कि विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कौन करेगा। आरोन फिंच ?
So with the one year ban on Smith and Warner and also a 2 year captaincy ban on both, think India will be favourites when they tour Australia later this year. Wonder, who will captain Australia at the World Cup. Aaron Finch ?
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 28, 2018
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा कि हो सकता है एक साल का बैन ज्यादा बड़ी सजा हो लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा करके एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। उन्होंने सोचा कि उन्हें सबको एक खास संदेश देना है।
Many think the Bans are harsh (Me Included) but the precedent has now been set by CA ... They realised they had to send a message across the whole game ... With what these players will lose out on I am sure the shock wave will do its job ...
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 28, 2018
