इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेस्टेयर कुक ने सोमवार को अचानक टेस्ट कप्तानी से खुद को अलग करते हुए एक चौंकाने वाला फैसला लेकर क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को झकझोर कर रख दिया। कुक ने अपने करियर में कुछ बहुत शानदार लम्हों का आनंद उठाया है. बता दें कि वे पिछले पांच वर्षों से इंग्लिश टीम के टेस्ट कप्तान थे। इस दौरान उन्होंने कुल 59 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली। कुक के इस बेहद सनसनीखेज और आश्चर्यजनक फैसले के बाद उनके टीम के साथियों सहित क्रिकेट के अन्य लोगों ने भी ट्विटर के जरिये अपनी बातें रखी. आइए आपको भी उन सब ट्वीट्स से रूबरू कराते हैं। इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर मोईन अली ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि आपने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है और आपकी कप्तानी छोड़ने के बारे में जानकार उदास हूं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि जीवन में समय सब कुछ होता है और कुक ने वह किया है। आशा करता हूं कि वे कुछ वर्ष और खेलेंगे।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कुक का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सरे के पूर्व क्रिकेटर एलेक्स ट्युडर ने उनकी कप्तानी में जीती गई 2 एशेज सीरीज का जिक्र किया।
पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी क्रिस ट्रेमलेट ने कहा कि दुखी करने वाली खबर है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ दी लेकिन ab वे अधिक रन बनाने पर ध्यान दे सकेंगे।
इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर ईसा गुहा ने ट्वीट करके कहा कि 2014 से कुक ने जिस प्रकार चीजों को बदला है उसकी तारीफ़ होनी चाहिए।