इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेस्टेयर कुक ने सोमवार को अचानक टेस्ट कप्तानी से खुद को अलग करते हुए एक चौंकाने वाला फैसला लेकर क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को झकझोर कर रख दिया। कुक ने अपने करियर में कुछ बहुत शानदार लम्हों का आनंद उठाया है. बता दें कि वे पिछले पांच वर्षों से इंग्लिश टीम के टेस्ट कप्तान थे। इस दौरान उन्होंने कुल 59 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली।
कुक के इस बेहद सनसनीखेज और आश्चर्यजनक फैसले के बाद उनके टीम के साथियों सहित क्रिकेट के अन्य लोगों ने भी ट्विटर के जरिये अपनी बातें रखी. आइए आपको भी उन सब ट्वीट्स से रूबरू कराते हैं।
इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर मोईन अली ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि आपने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है और आपकी कप्तानी छोड़ने के बारे में जानकार उदास हूं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि जीवन में समय सब कुछ होता है और कुक ने वह किया है। आशा करता हूं कि वे कुछ वर्ष और खेलेंगे।Sad to see Cooky step down! Legend of a person and always backed me. Thanks skip! ??pic.twitter.com/YqK2FJay6R
— Moeen Ali (@MoeenAli) February 6, 2017
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कुक का धन्यवाद ज्ञापित किया।Timing in life is everything .. and once again Alastair Cook has got it spot on .. A Great man who I hope plays on for many more years #Cook
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 6, 2017
सरे के पूर्व क्रिकेटर एलेक्स ट्युडर ने उनकी कप्तानी में जीती गई 2 एशेज सीरीज का जिक्र किया।Thanks Skip! pic.twitter.com/cvw0oZeaPw
— Stuart Broad (@StuartBroad8) February 6, 2017
पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी क्रिस ट्रेमलेट ने कहा कि दुखी करने वाली खबर है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ दी लेकिन ab वे अधिक रन बनाने पर ध्यान दे सकेंगे।*#AlastairCook??https://t.co/PwMkUwSngV
— Alex Tudor (@alextudorcoach) February 6, 2017
इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर ईसा गुहा ने ट्वीट करके कहा कि 2014 से कुक ने जिस प्रकार चीजों को बदला है उसकी तारीफ़ होनी चाहिए।Great job Cookie. Sad to see him step down but the decision wouldn't of come lightly. Can concentrate on scoring loads of runs now ???
— Chris Tremlett (@ChrisTremlett33) February 6, 2017
Published 06 Feb 2017, 17:19 ISTGot to admire how Cook turned things around after rocky period in 2014. Accepted change which helped him as a leader. Also silenced critics
— Isa Guha (@isaguha) February 6, 2017