ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड शतक के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं  

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए दो टी20 मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 85 रनों से करारी मात दी। एक टी20 मैच में श्रीलंका की ये सबसे बड़ी हार थी। श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान की ये आखिरी अंतर्रष्ट्रीय सीरीज़ है। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में जो हुआ वो समर्थकों के लिए एक बड़ा रोमांच रहा। वनडे टीम से बाहर रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल की इस मैच में वापसी हुई, पर वापसी के बाद मैक्सवेल ने इस मैच में जो कारनामा किया वो एक लम्बे अरसे तक क्रिकेट प्रेमियों को याद रहेगा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया पर उसके बाद जो हुआ वो शायद ही कभी देखने को मिलता है। सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाज़ी की और अपना पहला टी20 शतक जड़ दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम भी बन गई। ग्लेन मैक्सवेल की इस तूफानी पारी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को उड़ा कर रख दिया। मैक्सवेल इस मैच में 145 रन बनाकर नाबाद रहे। मैक्सवेल की इस पारी के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंदीमल ने कहा “मैं काफी निराश हूँ हमने काफी गन्दी गेंदबाजी की, अगर हम उन्हें 200 से कम रनों पर समेत देते तो हमारे पास जीत के मौके बन सकते थे”। “मैं भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहता था, मैंने और कोच ने इस बारे में मैच से पहले बात भी की थी। मुझे दायें हाथ और बाएँ हाथ की बल्लेबाज़ी जोड़ी पसंद है इसलिए मैंने मैक्सी को मौका दिया”: डेविड वार्नर मैक्सवेल की तूफानी पारी पर दुनिया भर से ट्वीटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आई। (अगर रैना में माता आजाएं तो इंडिया ग्रीन से पहले वो अपना शतक बना सकते हैं) (रैना ने काफी अच्छी पारी खेली पर माता तो मैक्सवेल में आगई, टीम में वापसी कर उन्होंने काफी शानदार पारी खेली)

(शानदार बल्लेबाज़ी मैक्सी, बिल्कुल क्लीन हिटिंग थी)

(पीछे रह जाना सही में दुखद है)

(कोई बात नहीं, अगली बार पक्का कर लेना)

(मज़ा अगया मैक्सवेल को मैक्सवेल की चीज़ें करता देख)

(बहुत अच्छा खेला मैक्सी, काफी शानदार पारी थी)

(क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बहुत बहुत मुबारक हो एक रिकॉर्ड जीत के लिए, बहुत अच्छा खेला मैक्सी)

(मैक्सवेल की शानदार पारी, जिसने हमें मैच से दूर कर दिया, विस्फोटक पर समझदारी भरी बल्लेबाज़ी की)

(शानदार जीत, बेहतरीन बल्लेबाज़ी मैक्सवेल द्वारा)

(शानदार शतक मैक्सवेल का , मैदान पर आपका फिर से स्वागत)