वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट में संकट से घिर चुकी है क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए उन्हें पहली पारी में 243 पर ऑलआउट कर दिया है। भारत की पहली पारी 8 विकेट पर 566 रन पर पारी घोषित के जवाब में मेजबान टीम पूरी तरह दबाव में बिखरती गई। मेहमान टीम के गेंदबाजी आक्रमण के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बौने साबित हुए। मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने अपनी गति और बाउंस से बल्लेबाजों पर खौफ जमाया। दोनों ने पहली पारी में 4-4 विकेट लिए। रिद्धिमान साहा ने शानदार कीपिंग करते हुए पहली पारी में 6 शिकार किए, जिसमें उन्होंने पांच कैच और एक स्टंपिंग की। अमित मिश्रा ने तेज गेंदबाजों का साथ देते हुए दो विकेट लिए। भारत ने मेजबान टीम को सस्ते में ऑलआउट करने के बाद फॉलो-ओन खिलाया। ईशांत शर्मा ने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने कैरीबियाई टीम की पहली पारी के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर क्रैग ब्रैथवेट को बिना खाता खोले एलबीडब्लू आउट कर दिया। वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक एक विकेट खोकर 21 रन बना लिए थे। वह भारत से अब भी 302 रन पीछे है। भारतीय गेंदबाजों के जबर्दस्त प्रदर्शन की ट्विटर पर जमकर सराहना हुई। चलिए कुछ ट्वीट देखते हैं जो पूर्व खिलाड़ियों समेत लोगों ने भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ में किए :