वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट में संकट से घिर चुकी है क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए उन्हें पहली पारी में 243 पर ऑलआउट कर दिया है। भारत की पहली पारी 8 विकेट पर 566 रन पर पारी घोषित के जवाब में मेजबान टीम पूरी तरह दबाव में बिखरती गई। मेहमान टीम के गेंदबाजी आक्रमण के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बौने साबित हुए। मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने अपनी गति और बाउंस से बल्लेबाजों पर खौफ जमाया। दोनों ने पहली पारी में 4-4 विकेट लिए। रिद्धिमान साहा ने शानदार कीपिंग करते हुए पहली पारी में 6 शिकार किए, जिसमें उन्होंने पांच कैच और एक स्टंपिंग की। अमित मिश्रा ने तेज गेंदबाजों का साथ देते हुए दो विकेट लिए। भारत ने मेजबान टीम को सस्ते में ऑलआउट करने के बाद फॉलो-ओन खिलाया। ईशांत शर्मा ने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने कैरीबियाई टीम की पहली पारी के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर क्रैग ब्रैथवेट को बिना खाता खोले एलबीडब्लू आउट कर दिया। वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक एक विकेट खोकर 21 रन बना लिए थे। वह भारत से अब भी 302 रन पीछे है। भारतीय गेंदबाजों के जबर्दस्त प्रदर्शन की ट्विटर पर जमकर सराहना हुई। चलिए कुछ ट्वीट देखते हैं जो पूर्व खिलाड़ियों समेत लोगों ने भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ में किए : Come on Shami ! In West Indies waalon ko Shama mat karna.Minimum 6 wickets Lena. Vegetarian is the best thing but#ShamiKababRocks — Virender Sehwag (@virendersehwag) July 23, 2016 (शाबाश शमी! इन वेस्टइंडीज वालों को शमा मत करना। कम से कम 6 विकेट लेना। शाकाहारी भोजन सर्वश्रेष्ठ है, लेकिन शमी कबाब उम्दा। ) Don't call the pitch 'flat' till both teams have batted on it...the age-old lesson getting reiterated at Old Trafford and Antigua. — Aakash Chopra (@cricketaakash) July 23, 2016 (पिच को कभी 'सपाट' तब तक नहीं कहना जब तक दोनों टीमें उस पर बल्लेबाजी न कर ले। ओल्ड ट्रैफोर्ड और एंटीगुआ में यह पीढ़ी दर पुराना अध्याय फिर दोहराया।) So far the Indian think tank @imVkohli @anilkumble1074 has got the selection spot on. — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 23, 2016 (अब तक भारतीय थिंक टैंक विराट कोहली और अनिल कुंबले ने सही टीम चयन किया।) In the erstwhile home of fast bowling, an Indian fast bowler is getting wickets; not just with swing but with bounce. #Shami — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 23, 2016 (इस बीच तेज गेंदबाजों के घर में भारतीय तेज गेंदबाज ने विकेट लिए; सिर्फ स्विंग से नहीं बल्कि बाउंस से भी।) India have said to WI, "Muqarar". Bat again and bat better this time.? — Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 23, 2016 (भारत ने वेस्टइंडीज से कहा होगा "मुकर्रर"। दोबारा बल्लेबाजी करो और इस बार बेहतर करना।) The game starts now! India will score big when they bat! Can they take 20 wickets? That's what will decide the #WIvIND series — Mohammad Kaif (@KaifSays) July 23, 2016 (खेल अब शुरू हुआ है। भारत बड़ा स्कोर बनाएगा जब बल्लेबाजी करेगा। क्या वह 20 विकेट ले पाएगा? यही चीज वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का फैसला करेगी।)