भारतीय गेंदबाजों ने जरुरत के हिसाब से शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 191 रन पर ऑलआउट किया और फिर 72 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मैच जीतकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका को हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक ने 76 रन की साझेदारी करते हुए शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन अश्विन ने अमला को आउट करके भारतीय टीम की जोरदार वापसी कराई।
जल्द ही जडेजा ने अर्धशतक पूरा कर चुके क्विंटन डी कॉक को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद प्रोटियाज कप्तान एबी डीविलियर्स को एमएस धोनी ने रनआउट किया। यहां से दक्षिण अफ्रीका की पारी ढह गई और देखते ही देखते वो 191 रन पर ऑलआउट हुई।
इसके बाद भारत ने शिखर धवन और विराट कोहली की दमदार पारियों की बदौलत 72 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मैच जीत लिया। भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर है और अब 15 जून को सेमीफाइनल में उसका मैच बांग्लादेश से होगा।
भारत की एकतरफा जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं ऐसी रही :
जसप्रीत बुमराह, मैन ऑफ़ द मैच - 'यह हमारे लिए अहम मैच था। हमारा ध्यान जीत पर टिका था। हम शांत रहकर अपनी योजनाओं का सही इस्तेमाल करना चाहते थे, जो असरदार साबित हुआ। मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करके मजा आया। शुरुआत में गेंद ज्यादा स्विंग नहीं हो रही थी, इसलिए हमने सटीक लेंथ रखने का फैसला किया। कप्तान का टॉस जीतका सही रहा क्योंकि विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद मौजूद नहीं थी। ऐसी परिस्थितियों में मॉरिस घातक साबित हो सकते थे, उन्हें आउट करना अच्छा अनुभव रहा। लक्ष्य का पीछा करना आसान लगा।'
विराट कोहली, भारतीय टीम के कप्तान - 'टॉस जीतना अच्छा रहा। विकेट में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। एबी डीविलियर्स को जल्दी आउट करना हमेशा अच्छा होता है। वो मध्य ओवरों में आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। अपनी टीम की बल्लेबाजी के समय जरुरी था कि कोई बल्लेबाज अंत तक टिके। शिखर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। युवी भी मेरे साथ मैच फिनिश करना चाहते थे ताकि सेमीफाइनल के लिए अपना विश्वास हासिल कर सके। बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए विराट ने कहा कि हम बर्मिंघम में खेल चुके हैं। हमें वो स्टेडियम और पिच पसंद हैं। वहां की पिच हमारे क्रिकेट खेलने के अंदाज से मेल करती है।'
एबी डीविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान - 'टूर्नामेंट का अंत इस तरह करना अच्छा नहीं है। बहुत निराशाजनक प्रदर्शन रहा। भारत को अच्छा खेलने का श्रेय जाता है। उन्होंने हम पर दबाव बनाया और हम कभी खुलकर खेल नहीं पाए। हमें आज अच्छा खेलने की उम्मीद थी, लेकिन भारत की गेंदबाजी शानदार रही। उन्होंने कभी भी ढिलाई नहीं बरती। हमने कुछ विकेट बहुत आसानी से गंवाए।'
क्रिकेट जगत की अन्य हस्तियों ने इस प्रकार जाहिर की अपनी भावनाएं :
(सटीक और शानदार प्रदर्शन भारत का कड़े विरोधी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, शाबाश!)Perfect and clinical from Indian team today against a tough opposition in South Africa. Well done! ????@BCCI @ICC #CT17 #INDvsSA
— Anjum Chopra (@chopraanjum) June 11, 2017
Indiaaaa india.convincing victory against South Africa,well done team India @imVkohli @anilkumble1074 #IndvSA #ChampionsTrophy17 — Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 11, 2017
(आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तुम्हारे जवाब आंकड़ों में शामिल दर्ज है, अगर इसमें सुधार नहीं होता तो हम कभी नहीं जीतते)Your answer lies in the stats at icc comps bud..if that doesn't improve we will never win one.. https://t.co/ZucyBKnW5v
— Herschelle Gibbs (@hershybru) June 11, 2017
(अतुलनीय समर्थन)
Incredible Support ..... https://t.co/aPKi7FMCJy — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 11, 2017
(ये कहना उचित होगा कि गेंदबाजों ने टीम इंडिया को आज जीत दिलाई, इसके कारण सेमीफाइनल में तीन एशिया की टीमें शामिल होंगी)Its fair to say the bowlers won the game for #TeamIndia today, that makes it 3 sub-continent teams in the Semis #CT17 #StarSportsதமிழ்
— subramani badrinath (@s_badrinath) June 11, 2017
(कुछ लाजवाब रनआउट देखे आज, भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी कमाल की रही) Published 11 Jun 2017, 22:44 IST
Saw some epic run-outs today! what an fantastic ininings so far...Great Going Team-India #INDvsSA #CT17 pic.twitter.com/yQSKkIbcM1 — Ishant Sharma (@ImIshant) June 11, 2017