भारत की धमाकेदार जीत के बाद ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया

इंदौर में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कीवी टीम का सूपड़ा साफ़ कर दिया है। 475 रनों के असंभव से लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रविचन्द्रन अश्विन ने टेस्ट में 13 विकेट लेकर मेहमान टीम को पूरी तरह से चित कर दिया। ये जीत रनों के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट जीत भी है। अश्विन के अलावा आज चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक जड़कर टीम को मजबूत बढ़त तक पहुंचा दिया था। इसके अलावा गौतम गंभीर ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी अर्धशतक के साथ की। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मैच के बाद कहा कि हमें पता था कि ये सीरीज काफी मुश्किल होगी और हम आगे और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के लिए एक सलाह भी दी कि भारत में आप टॉस जीतने के ऊपर ध्यान दें। उन्होंने अपनी युवा टीम की भी तारीफ की और साथ ही भारत को नंबर 1 बनने के लिए बधाई भी दी। मैन ऑफ़ द मैच और रिकॉर्ड सातवीं बार मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब जीतने वाले अश्विन ने कहा कि वो अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा हो गया है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी ख़ुशी जताते हुए कहा कि हम इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते। उन्होंने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। भारत के नंबर 1 बनने पर भी उन्होंने ख़ुशी का इज़हार किया। आइये देखते हैं इसके अलावा क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर भारत को कैसे जीत की बधाई दी है:

अपने ट्वीट के जरिये पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भारत को जीत के साथ-साथ नंबर 1 बनने की भी बधाई दी है। इसके अलावा रविचन्द्रन अश्विन की भी तारीफ में किसी ने कमी नहीं की है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि विराट कोहली की ये टेस्ट टीम काफी मजबूती से उभर रही है और टीम का जोश देखते बनता है।