पाकिस्तान को हटाकर भारतीय टीम के टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर सोमवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 81.1 ओवर में 197 रन पर ऑलआउट करके मुकाबला 178 रन से जीता। भारत ने पहली और दूसरी पारी में 316 और 263 रन बनाए. जवाब में कीवी टीम 204 और 197 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को खिसकाकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। इसके बाद ट्विटर पर बधाइयों का तांता लग गया हैं। क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों ने टीम इंडिया को इस तरह बधाई दी :

(ईडन गार्डन्स को नमस्कार) (भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट और सीरीज जीतने पर बधाई) (टीम इंडिया को एक और शानदार जीत के लिए बधाई। ऋद्धिमान साहा को शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष बधाई। आपकी सफलता पर खुशी है) (सीरीज और शीर्ष रैंकिंग, बहुत ही शानदार, बेहतर टीम जीती) (टीम इंडिया को जीतने व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने की बधाई, मुझे विश्वास है कि यह टीम लंबे समय तक इस स्थान पर काबिज रहेगी) (नंबर-1, बहुत ही बढ़िया टीम इंडिया) (ईडन गार्डन्स पर शानदार टेस्ट मैच देखा! क्रिकेट खेलने के लिए यह शानदार मैदान है) (भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज जीतने तथा आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने की ढेरो बधाई)
Edited by Staff Editor