मैन ऑफ़ द मैच विराट कोहली के 235 रन और रविचन्द्रन अश्विन के मैच में 12 विकेट की बदौलत मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पारी और 36 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त ले ली है। चेन्नई टेस्ट में भारत एक और जीत हासिल करके सीरीज पर 4-0 से कब्ज़ा करना चाहेगा। पहली पारी में इंग्लैंड ने 400 का बढ़िया स्कोर बनाया था लेकिन जवाब में भारत ने 631 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। भारत के पास पहली पारी में 231 रनों की बढ़त थी और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पांचवें दी अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच जीतने के बाद कप्तान कोहली ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लिए अब शब्द कम पड़ रहे हैं। उनके सामने बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल है। कोहली ने साथ ही दर्शकों का भी अभिवादन किया और कहा कि उनके कारण हम और बढ़िया प्रदर्शन कर पाए हैं। कोहली ने मुरली विजय और जयंत यादव के बल्लेबाजी की भी जमकर तारीफ की। कोहली ने अपनी पारी के बारे में कहा," ये मेरी दूसरी सबसे बेहतरीन पारी है। एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया गया शतक मेरे लिए हमेशा ख़ास रहेगा।" कोहली ने ये भी जिक्र किया कि एडिलेड टेस्ट से ही हमने बदलाव शुरू किये थे और आज वही बदलाव काफी कारगर साबित हो रहे हैं। भारत के कोच अनिल कुंबले ने भी अपनी टीम की खूब तारीफ की और कहा कि तीन टॉस हारने के बाद भी हम सीरीज में 3-0 से आगे हैं। कुंबले ने ये भी कहा कि हम कोशिश करेंगे कि चेन्नई टेस्ट भी जीटी और सीरीज पर 4-0 से कब्ज़ा करें। पढ़िए इसके अलावा क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर भारत की इस जीत के बारे में क्या कहा:
(मैंने 3 बजे की फ्लाइट बुक कर ली थी, ये मैच लंच से पहले खत्म होने वाला था - वीरेंदर सहवाग)
(भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं, टीम का जज्बा देखकर मज़ा आया - वीवीएस लक्ष्मण)
(भारतीय खिलाड़ियों को इस तरह खेलता देख काफी ख़ुशी हो रही है, ऐसे ही आगे बढ़ते रहें - इरफ़ान पठान)
(कभी-कभी आपको मानना पड़ता है कि दूसरी टीम आपसे कहीं ज्यादा अच्छी है)
(जबरदस्त जीत, इस सीरीज में काफी मज़ा आ रहा है, एक टेस्ट और बाकी - चेतेश्वर पुजारा)
(टीम और सपोर्ट स्टाफ को सीरीज जीत की बधाई, ये घरेलू सीजन अभी तक बेहतरीन रहा है - रोहित शर्मा)
(मौत, टैक्स, अश्विन के 5-विकेट हॉल और कोहली के शतक - ये निश्चित है)