IND vs WI 2016 : पहला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए लगा बधाइयों का तांता

भारत ने रविचंद्रन अश्विन के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 92 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट के चौथे दिन 24.5 ओवर तक पहले विकेट का इंतेजार करने के बाद अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत पर मुहर लगाई। वेस्टइंडीज के बल्लेबजों में मार्लोन सैमुअल्स के अलावा कोई बल्लेबाज कमाल लड़ने का जज्बा नहीं दिखा पाया। मेजबान टीम ने दिन शुरुआत 21/1 से की। अश्विन ने 83 रन देकर सात विकेट चटकाए और भारत को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया। सैमुअल्स ने पहले औत अंत में कार्लोस ब्रैथवेट ने मैच पांचवे दिन तक पहुंचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी रहे और भारत ने एशिया के बहार सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, 'हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। भारत ने पहली पारी में विशाल स्कोर बनाया। ब्रैथवेट और डॉरिच के रूप में हमने कुछ अच्छे प्रदर्शन देखे, लेकिन अच्छी साझेदारियां नहीं की। गेब्रियल और बिशु ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमें लंबे समय तक अच्छी गेंदबाजी करने की जरुरत है। हम परिस्थितियों के अनुसार जमैका में अपनी टीम के संयोजन तय करेंगे।' भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'शुरुआत में विंडीज के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और उस समय रन बनाने में परेशानी हो रही थी। शिखर धवन शानदार खेल रहे थे और वह सकारात्मक रहना चाहते थे। अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको सकारात्मक रहने की जरुरत है और अपने गेंदबाजों को मौका देने की जरुरत है, ताकि वह विरोधी टीम को दो मर्तबा ऑलआउट कर सके। हम पांच बल्लेबाजों के साथ उतरे थे और अपने क्रम में गहराई बढ़ाना चाहते थे इसलिए अश्विन छठें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उपयुक्त थे। शमी और उमेश ने शानदार गेंदबाजी की। शमी सटीक टेस्ट गेंदबाज हैं। हर जो भी टेस्ट खेले उसे जीतना चाहते हैं और मुझे अपनी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। हमें इसी लय को आगे जारी रखने की जरुरत है।' मैन ऑफ द मैच रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'पहली पारी में मैं अपनी लय में नहीं था। लंच के बाद कोहली ने मुझे लंबा स्पेल दिया। मैंने अनिल भाई के साथ सुबह लय पर काम किया। गेंदबाजी लय पर निर्भर है, एक बार आपने सही क्षेत्र में गेंदबाजी करना शुरू की तो फिर सब सही होने लगता है। मुझे लंबा स्पेल डालने के लिए नहीं मिला था, लेकिन आज का दिन अलग था।' भारतीय टीम को एक पारी और 92 रन से जीतने के बाद ट्विटर पर बधाइयां मिली :

(जब आपकी टीम में ऐशविन जैसा खिलाड़ी हो, तो आप जीतोगे और फिर ऐश भी करोगे। रविचंद्रन अश्विन को शानदार मैच के लिए बधाई, शानदार जीत।) (यह मैच अश्विन के लिए शानदार रहा। आश्चर्य की बात नहीं है।) (ओह डियर, वेस्टइंडीज...) (शतक के बाद पांच विकेट, अश्विन ने इस मैच को बीसीसीआई के लिए ऐतिहासिक बना दिया है। शानदार गेंदबाजी अश्विन) (टीम इंडिया को शानदार जीत के लिए बधाई, गेंदबाजी इकाई का बेहतरीन प्रदर्शन। अश्विन लाजवाब, ऐसे ही बढ़ते रहो) (मैच के बात जिस तरह कोहली ने बात की उससे बहुत प्रभावित हूं, विशेषतौर पर उस बात से जिसमें उन्होंने दो अलग प्रारूपों में खुद को ढालने की जरुरत बताते हुए जिम्मेदारी उठाने की बात कही।) (अगर रहाणे के पास चार टेस्ट में एक भी बल्ले का किनारा लगकर आएगा, तो वह उसके लिए तैयार रहेगा। बहुत ही केंद्रित।)
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications