भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से पुणे में पहला टेस्ट शुरू हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी अच्छी रही थी लेकिन लंच के बाद भारत ने बेहतरीन वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेज दिया। हालांकि पहले दिन के अंत में मिचेल स्टार्क ने शानदार अर्धशतक बनाकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। भारत के लिए उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और उनके अलावा अश्विन-जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क के अलावा मैट रेंशॉ ने भी अर्धशतक लगाया। स्टार्क ने अभी तक 10वें विकेट के लिए जोश हेज़लवुड के साथ 51 रनों की साझेदारी निभा ली है। पहले दिन के खेल के बाद क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं:
#FlyingSaha is what we should call him, remember one he took against South Africa in Delhi #IndvAus#Ripper
— Rohit Sharma (@ImRo45) February 23, 2017
(मैं उन्हें फ्लाइंग साहा कहता हूँ, दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने एक शानदार कैच लिया था - रोहित शर्मा)
Very good captaincy from @imVkohli opening the bowling with @ashwinravi99
— Michael Clarke (@MClarke23) February 23, 2017
(अश्विन से गेंदबाजी की शुरुआत करवाकर कोहली ने अच्छी कप्तानी का परिचय दिया है - माइकल क्लार्क)
Good luck Team India for the #IndvAus series?
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) February 23, 2017
Well bowled by Indian bowllers special umesh yadav ????
— Mohammed Shami (@MdShami11) February 23, 2017
My thoughts before a ball was bowled here in Pune. Very impressed with Renshaw. Ball is spinning like a top, tough for new batsmen to start https://t.co/IUeIhO8m1H
— Shane Warne (@ShaneWarne) February 23, 2017
(पिच में काफी टर्न देखने को मिल रहा है और नए बल्लेबाज के लिए ये काफी मुश्किल है, मैट रेंशॉ ने प्रभावित किया - शेन वॉर्न)
The major key to Batting on turning pitches is NOT to fight the spin. Instead, use it to create angles to score.. just adjust
— Dean Jones (@ProfDeano) February 23, 2017
(टर्निंग पिच पर बल्लेबाजों को स्पिन से लड़ने की जरूरत नहीं है, बल्कि रन बनाने के लिए उन्हें एंगल बनाना होगा - डीन जोन्स)
Great Test battle for Aussies in Pune ? Ball spinning reverse swinging Catches in front of wicket Love a big Smith/Pete pship #AUSvIND
— Damien Fleming (@bowlologist) February 23, 2017
(ऑस्ट्रेलिया के लिए पुणे में असली टेस्ट, स्पिन गेंदें, रिवर्स स्विंग, विकेट के आगे कैच - डेमियन फ्लेमिंग)