भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से पुणे में पहला टेस्ट शुरू हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी अच्छी रही थी लेकिन लंच के बाद भारत ने बेहतरीन वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेज दिया। हालांकि पहले दिन के अंत में मिचेल स्टार्क ने शानदार अर्धशतक बनाकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। भारत के लिए उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और उनके अलावा अश्विन-जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क के अलावा मैट रेंशॉ ने भी अर्धशतक लगाया। स्टार्क ने अभी तक 10वें विकेट के लिए जोश हेज़लवुड के साथ 51 रनों की साझेदारी निभा ली है। पहले दिन के खेल के बाद क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं:
(मैं उन्हें फ्लाइंग साहा कहता हूँ, दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने एक शानदार कैच लिया था - रोहित शर्मा)
(अश्विन से गेंदबाजी की शुरुआत करवाकर कोहली ने अच्छी कप्तानी का परिचय दिया है - माइकल क्लार्क)
(पिच में काफी टर्न देखने को मिल रहा है और नए बल्लेबाज के लिए ये काफी मुश्किल है, मैट रेंशॉ ने प्रभावित किया - शेन वॉर्न)
(टर्निंग पिच पर बल्लेबाजों को स्पिन से लड़ने की जरूरत नहीं है, बल्कि रन बनाने के लिए उन्हें एंगल बनाना होगा - डीन जोन्स)
(ऑस्ट्रेलिया के लिए पुणे में असली टेस्ट, स्पिन गेंदें, रिवर्स स्विंग, विकेट के आगे कैच - डेमियन फ्लेमिंग)