तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 7 रन से हराकर 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया दिलचस्प बात यह रही कि रोहित शर्मा इसमें भारतीय टीम का नेतृत्व किया और टीम ने जीत दर्ज की। मैच के बाद पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। यहां जानने की कोशिश करेंगे कि क्रिकेट से जुड़े लोगों ने क्या कहा। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सच कहूं तो हमने 15 रन कम बनाए थे। पहले हाफ के बाद हमने सोचा कि हम इस लय को खो देंगे लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर इसे बनाए रखा। रोहित ने यह भी कहा कि हमने गेंद को स्टंप पर रखने की योजना बनाई थी और शुरूआती ओवरों में उसे लागू करने में हम कामयाब रहे। हमारे गेंदबाजों ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। जेपी डुमनी जेपी डुमनी ने कहा कि पावरप्ले के दौरान मेहमान गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। उनके और हमारे बीच पावरप्ले में 30 रनों का अंतर था। हमने सोचा था कि 170 रन बनाए जा सकते हैं लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने धीमी और नकल बॉल का अच्छी तरह इस्तेमाल किया। टीम इंडिया के लिए यह दौरा शानदार रहा है और उन्हें शुभकामनाएं। भुवनेश्वर कुमार मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि मुझे इस दौरे पर बहुत मजा आया और इसके लिए मैं आईपीएल को धन्यवाद देना चाहूँगा। उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने की कोशिश करूँगा। सुरेश रैना मैन ऑफ़ द मैच चुने गए सुरेश रैना ने कहा कि पहले छह ओवर अहम होते हैं। गेंद आपको स्लॉट में मिले तो उसको मारना चाहिए। हमने जिस तरह टेस्ट और वन-डे में खेला, काफी शांत रहे। उन्होंने खुद के प्रदर्शन के लिए सपोर्ट स्टाफ और अन्य सभी लोगों को क्रेडिट और शुक्रिया कहा जिन्होंने उनका समर्थन किया। रैना ने अपनी गेंदबाजी के बारे में कहा कि मैं मेहनत कर रहा था और आपको आगे भी ऐसा देखने को मिलेगा।
Congratulations India on a brilliant series victory. Top class performance after the second test and winning both the ODI and T20 series is a great effort #SAvIND pic.twitter.com/pI8eIIfIKB
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 24, 2018
What a comeback by #TeamIndia! Batting and bowling efforts have been par excellence! Great effort to end the tour on a winning note...Special feeling to be back in blue! ? pic.twitter.com/mWNqJsiPwK
— Suresh Raina (@ImRaina) February 24, 2018
Congratulations India on winning The T20I Series. Showed immense character after losing the second test and bouncing back so wonderfully. Kudos to the entire team on the win #SAvIND pic.twitter.com/3ovJjWkRtT
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) February 24, 2018