कप्तान विराट कोहली और ओपनर मुरली विजय के शतक की मदद से भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से हैदराबाद में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट के पहले दिन पूरी तरह अपना दबदबा कायम रखा। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 90 ओवर में 3 विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विजय जहां 108 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान कोहली 111 रन बनाकर क्रीज पर डेट हुए हैं। कोहली के साथ अजिंक्य रहाणे 45 रन बनाकर डटे हुए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने भी दमदार पारी खेली और 83 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने के बाद विजय ने अपनी शानदार पारी और चेतेश्वर पुजारा के साथ साझेदारी के बारे में विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा, 'असल में हर चीज मेरे मुताबिक हो रही थी। मैच खेलने से पहले मुझे अपने बारे में सोचकर अच्छा महसूस हो रहा था। मैंने पिछली सीरीज में जैसा प्रदर्शन किया था उसे जारी रखना छह रहा था। मैं और पुजारा अपने बेसिक्स पर टिके हुए थे और सिंगल लेने का कोई मौका नहीं चूकने की फ़िराक में थे। हमने आसान योजना बनाए रखने की ठानी थी और इसलिए ज्यादा प्रयोग नहीं कर रहे थे। हम एक-दूसरे से लगातार बात कर रहे थे और जब रनआउट का एक मौका छूटा तो उसके बाद भी हमने बात की। उम्मीद करते हैं कि आगामी सीरीज में हम ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे। विराट ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और उम्मीद करते हैं कि वह इसे आगे भी जारी रखेंगे।'
Classy ton by Murali Vijay. In fact I can't think any of his 9 centuries not being that...
— Cricketwallah (@cricketwallah) February 9, 2017
(शानदार शतक मुरली विजय का, मेरे ख्याल से उनके 9 शतक सभी इसी दर्जे के हैं)
King Kohli.What do you say ? His consistency is difficult to match even in book cricket.#IndvBan
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 9, 2017
(राजा कोहली, आप क्या कहेंगे? उनकी निरंतरता को किताबी क्रिकेट में पीछे नहीं किया जा सकता)
In Test cricket Kohli has an average of 181.00 v slow left arm spin, having been dismissed just twice in 801 balls against it. #IndvBan
— Freddie Wilde (@fwildecricket) February 9, 2017
(टेस्ट क्रिकेट में कोहली का बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ 181 का औसत है, वह 801 गेंदों में सिर्फ दो बार इनके खिलाफ आउट हुए हैं)
Must be a normal day then. @imVkohli cruises to a century.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 9, 2017
(एक और आम दिन, विराट कोहली ने शतक जमाया)
Unlike Kohli to be churning again.. getting boring ? #TooGood
— Ben Duckett (@BenDuckett1) February 9, 2017
(फिर से कोहली ने शतक जमा दिया, देखकर बोर हो गए..शानदार बल्लेबाजी)