इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा और जयंत यादव के साथ आठवें विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। जयंत ने अभी अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और भारत ने इंग्लैंड के 400 के जवाब में 631 का विशाल स्कोर बना दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 182/6 है और उन्हें कोई चमत्कार ही मैच में बचा सकता है। विराट कोहली ने 235 रनों की पारी खेली और उहोने भारतीय कप्तान के सर्वाधिक टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। कोहली की इस बेहतरीन पारी के बाद क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर उनकी काफी तारीफ़ की है, आये नज़र डालते हैं कि क्रिकेटरों ने क्या-क्या कहा:
(कोहली को लंच के बाद पैड्स पहन कर नहीं आना चाहिए, वो तो सिर्फ एक टूथपिक भी लेकर आ सकते थे - केविन पीटरसन)
वीवीएस लक्ष्मण ने साथ ही जो रूट की भी तारीफ की।