ENGvPAK : इंग्लैंड पर जीत के बाद पाकिस्तान टीम ने क्यों लगाए पुशअप्स?

LONDON, ENGLAND - JULY 17:  The Pakistan team celebrate after winning the match by 75 runs during day four of the 1st Investec Test match between England and Pakistan  at Lord's Cricket Ground on July 17, 2016 in London, England.  (Photo by Stu Forster/Getty Images)

वह शायद मिस्बाह उल हक ही थे जिन्होंने आर्मी से वादा किया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जीत के बाद पाकिस्तान की पूरी टीम ने पुशअप्स लगाए। इंग्लैंड के सामने 283 रन का लक्ष्य रखने के बाद एशिया से बाहर अपना पहला टेस्ट खेल रहे यासिर शाह द्वारा मैच में कुल 10 विकेट की मदद से मेहमान टीम ने 75 रन से जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान की पूरी टीम ने यूनिस खान के नेतृत्व में पुशअप्स लगाए। मिस्बाह उल हक ने पहली पारी में शतक लगाने के बाद खुलासा किया था कि उन्होंने आर्मी से पुशअप्स लगाने का वादा किया था। सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बात यह रही कि पूरी टीम ने एक ही लय में पुशअप्स लगाए। पाकिस्तान ने 281 रन की बढ़त के साथ अंतिम दिन अपनी पारी आगे बढाई। हालांकि मेहमान टीम ज्यादा देर टिक नहीं सकी और एक रन जोड़कर ऑलआउट हो गई। जवाब में राहत अली ने इंग्लैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को लंच से पहले पवेलियन लौटा दिया। उन्होंने दोनों ओपनरों के साथ ही इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जो रूट का शिकार किया। मगर जैसे ही इंग्लैंड की टीम मैच में वापसी करती दिखी तो यासिर शाह गेंदबाजी करने के लिए आ गए। यासिर ने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे और वह मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए थे। भले ही जॉनी बैर्स्टो और क्रिस वोक्स थोड़े समय क्रीज पर डटे रहे, लेकिन उनका प्रयास काम नहीं आया क्योंकि यासिर ने दोनों को अपना शिकार बनाया। मोहम्मद आमिर ने आखिरी बल्लेबाज को आउट करके पाकिस्तान को जीत दिलाई। मेहमान टीम ने 1996 के बाद लॉर्ड्स पर टेस्ट जीता। मैच के बाद पाकिस्तान की पूरी टीम ने मिस्बाह के उत्साह मनाने वाले अंदाज की नकल की और एक कतार में खड़े होकर पुशअप्स लगाए। यूनिस खान ने इस पल का नेतृत्व किया और पूरी टीम ने एक लय में इस जश्न को मनाया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications