क्रिकेट को ज्यादा रोमांचकारी और दर्शकों का पसंदीदा बनाने के लिए आईसीसी ने खेल के नियमों में संतुलन के बजाय बल्लेबाजों के फेवर में नियम बनाए। जिसमें फील्डिंग रेस्ट्रिक्सन, छोटे मैदान और भारी बल्ले बल्लेबाजों के फेवर में हैं। जिससे उन्हें शॉट लगाने में आसानी होती है। इसके अलावा बल्लेबाजों ने अजीबोगरीब शॉट इन्वेंट किये हैं, जिससे मलिंगा जैसे गेंदबाज़ पर बुरा असर पड़ा है। यॉर्कर जो मलिंगा का सबसे खतरनाक हथियार था, वह मौजूदा समय के बल्लेबाजों के सामने इसलिए उतना प्रभावी नहीं रहा क्योंकि आजकल के बल्लेबाज़ क्रीज़ पर खुद को शिफ्ट करते रहते हैं। जिसकी वजह से गेंद सही जगह फेंकना कठिन हो गया है। रिवर्स स्वीप और स्कूप शॉट ने इसकी महत्ता को और कमजोर किया है।
Edited by Staff Editor