Ad

Ad
मलिंगा की सफलता बल्लेबाज़ के रिस्पांस पर निर्भर करती है, बल्लेबाज़ खुद की गलती से उनकी गेंदों पर आउट होता है। मलिंगा उसे गलती करने को मजबूर नहीं करते हैं। हालांकि उनके इस अप्रोच ने उन्हें खूब सफलता दिलाई। लेकिन अगर देखा जाये उन्होंने जिनके खिलाफ ज्यादा गेंदबाज़ी वह अब क्रिकेट से दूर हो गये हैं। जबकि आधुनिक बल्लेबाज़ उनकी इस क्षमता को पहले से रीड कर लेते हैं। जो बल्लेबाज़ी भी खुल कर करते हैं। बल्लेबाजों के काउंटर अटैक एटिट्यूट ने भी मलिंगा की धार को कुंद किया है। खासकर विराट कोहली, डेविड वार्नर और अजहर अली ने मलिंगा के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। जिसकी वजह से उनकी धार कुंद हो गयी है। लेखक- चैतन्य, अनुवादक- जितेंद्र तिवारी
Edited by Staff Editor