भारतीय क्रिकेट का इतिहास बेहद लंबा और उतार चढ़ाव से भरा है। पिछले कुछ सालों में इस खेल में कई दिग्गज उभरकर सामने आए हैं और अपने प्रदर्शन से उन्होंने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है। किसी भी देश के लिए लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। ये सबसे ज़्यादा चुनौतीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट है। भारतीय टीम ने ये ख़िताब साल 1983 और 2011 में जीता है। टीम इंडिया दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट टीम्स में गिनी जाती है। भारतीय टीम दुनिया की किसी भी टीम को हराने की ताक़त रखती है। इस खेल के हर पहलू में टीम इंडिया को महारत हासिल है। कई क्रिकेट पंडितों का कहना है कि भारतीय टीम 14 जुलाई 2019 को लॉर्ड्स के मैदान में क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी अपने नाम करेगी। इसके पीछे 3 ख़ास वजहें हैं जो इस प्रकार हैं...
1) विराट कोहली की मौजूदगी
अगर कोई भारतीय बल्लेबाज़ विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर सकता है और दुनिया के बेहतरीन बॉलिंग अटैक को ध्वस्त कर सकता है तो वो है विराट कोहली। वो मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं जो किसी भी फ़ॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। जब महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी थी तब से लेकर अब तक कोहली ने भारतीय टीम को आगे बढ़ाया है। उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में टीम इंडिया को एक के बाद एक जीत दिलाई है। इस बात से कोहली को कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि सामने कौन सी टीम है उनका, एक ही लक्ष्य है, जीत हासिल करना। हांलाकि कि कोहली की कप्तानी का रिकॉर्ड अभी धोनी और गांगुली से बेहतर नहीं है, लेकिन कोहली के पास ख़ुद को साबित करने के लिए काफ़ी वक़्त है। कोहली ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी के रिकॉर्ड तोड़े हैं, उससे साबित होता है कि वो कितने शानदार खिलाड़ी हैं। हांलाकि बतौर कप्तान उन्हें काफ़ी कुछ करना बाक़ी है, कोहली चाहते हैं कि वो टीम इंडिया के तीसरे ऐसे कप्तान बनें जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताया है। अब देखना होगा कि किस्मत उनका कितना साथ देती है।
2) मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम
आज के दौर में क्रिकेट ख़ास तौर पर बल्लेबाज़ी का खेल बन चुका है, इसमें गेंदबाज़ को महज एक बॉलिंग मशीन समझा जाने लगा है। आज ज़्यादा स्कोर वाले मैच आम हो गए है, मौजूदा वक़्त में 300 से ज़्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करना मामूली बात हो गई है। इसकी वजह ये है कि बल्लेबाज़ी पहले के मुक़ाबले ज़्यादा आक्रामक हुई है और क्रिकेट के नए नियम बल्लेबाज़ों के लिए मददगार बन गए हैं। टीम इंडिया के पास आज कई आक्रामक बल्लेबाज़ मौजूद हैं जो विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों को धूल चटाने की ताक़त रखते हैं। भारतीय टीम में इस वक़्त रोहित शर्मा और शिखर धवन के तौर पर बेहद मज़बूत ओपनिंग जोड़ी है। इसके अलावा केए राहुल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ भी टीम के काफ़ी काम आ सकते हैं। अजिंक्य रहाणे किसी भी क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और अंबाती रायडू टीम को और मज़बूती देते हैं। निचले क्रम में महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनके बल्लेबाज़ी जग ज़ाहिर है। हार्दिक पांड्या के तौर पर टीम इंडिया में एक बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद है जो अहम मौक़ों पर ज़रूरी रन बना सकते हैं।
3) अप्रत्याशित गेंदबाज़ी अटैक
टीम इंडिया की गेंदबाज़ी हमेशा से चिंता का विषय रही है, भारत के पास एक गेंदबाज की कमी रही है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकें। भारत के हर मैच में अलग-अलग मैच विजेता उभरकर सामने आता है लेकिन कोई ऐसा गेंदबाज़ नज़र नहीं आता जो हर सीरीज़ में बेहतरीन खेल दिखा सके। इन परेशानियों के बावजूद टीम इंडिया के पास ऐसे कई गेंदबाज़ मौजूद हैं जो अपनी रणनीति से विकेट निकालने में माहिर हैं। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए वरदान के समान हैं जो मैच का रुख़ कभी भी पलट सकते हैं। उमेश यादव भी टीम इंडिया के अहम गेंदबाज़ हैं जो बल्लेबाज़ों के मंसूबों पर पानी फेर सकते हैं। स्पिन गेंदबाज़ी की बात करें तो भारत के पास ऐसे गेंदबाज़ों की कोई कमी नहीं है। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव भारत के मैच विनर साबित हो सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के पास युज़वेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज़ भी हैं जो कभी भी चमत्कार कर सकते हैं। इन सब की मौजूदगी भारत को तीसरा क्रिकेट वर्ल्ड कप दिला सकती है। लेखक- स्वागत दास अनुवादक- शारिक़ुल होदा