भारतीय क्रिकेट का इतिहास बेहद लंबा और उतार चढ़ाव से भरा है। पिछले कुछ सालों में इस खेल में कई दिग्गज उभरकर सामने आए हैं और अपने प्रदर्शन से उन्होंने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है।
किसी भी देश के लिए लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। ये सबसे ज़्यादा चुनौतीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट है। भारतीय टीम ने ये ख़िताब साल 1983 और 2011 में जीता है। टीम इंडिया दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट टीम्स में गिनी जाती है। भारतीय टीम दुनिया की किसी भी टीम को हराने की ताक़त रखती है। इस खेल के हर पहलू में टीम इंडिया को महारत हासिल है। कई क्रिकेट पंडितों का कहना है कि भारतीय टीम 14 जुलाई 2019 को लॉर्ड्स के मैदान में क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी अपने नाम करेगी।
इसके पीछे 3 ख़ास वजहें हैं जो इस प्रकार हैं...
Published 07 Sep 2018, 22:24 IST