1) विराट कोहली की मौजूदगी
अगर कोई भारतीय बल्लेबाज़ विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर सकता है और दुनिया के बेहतरीन बॉलिंग अटैक को ध्वस्त कर सकता है तो वो है विराट कोहली। वो मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं जो किसी भी फ़ॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। जब महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी थी तब से लेकर अब तक कोहली ने भारतीय टीम को आगे बढ़ाया है। उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में टीम इंडिया को एक के बाद एक जीत दिलाई है। इस बात से कोहली को कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि सामने कौन सी टीम है उनका, एक ही लक्ष्य है, जीत हासिल करना। हांलाकि कि कोहली की कप्तानी का रिकॉर्ड अभी धोनी और गांगुली से बेहतर नहीं है, लेकिन कोहली के पास ख़ुद को साबित करने के लिए काफ़ी वक़्त है। कोहली ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी के रिकॉर्ड तोड़े हैं, उससे साबित होता है कि वो कितने शानदार खिलाड़ी हैं। हांलाकि बतौर कप्तान उन्हें काफ़ी कुछ करना बाक़ी है, कोहली चाहते हैं कि वो टीम इंडिया के तीसरे ऐसे कप्तान बनें जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताया है। अब देखना होगा कि किस्मत उनका कितना साथ देती है।