2) मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम
आज के दौर में क्रिकेट ख़ास तौर पर बल्लेबाज़ी का खेल बन चुका है, इसमें गेंदबाज़ को महज एक बॉलिंग मशीन समझा जाने लगा है। आज ज़्यादा स्कोर वाले मैच आम हो गए है, मौजूदा वक़्त में 300 से ज़्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करना मामूली बात हो गई है। इसकी वजह ये है कि बल्लेबाज़ी पहले के मुक़ाबले ज़्यादा आक्रामक हुई है और क्रिकेट के नए नियम बल्लेबाज़ों के लिए मददगार बन गए हैं। टीम इंडिया के पास आज कई आक्रामक बल्लेबाज़ मौजूद हैं जो विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों को धूल चटाने की ताक़त रखते हैं। भारतीय टीम में इस वक़्त रोहित शर्मा और शिखर धवन के तौर पर बेहद मज़बूत ओपनिंग जोड़ी है। इसके अलावा केए राहुल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ भी टीम के काफ़ी काम आ सकते हैं। अजिंक्य रहाणे किसी भी क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और अंबाती रायडू टीम को और मज़बूती देते हैं। निचले क्रम में महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनके बल्लेबाज़ी जग ज़ाहिर है। हार्दिक पांड्या के तौर पर टीम इंडिया में एक बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद है जो अहम मौक़ों पर ज़रूरी रन बना सकते हैं।