3 वजहों से टीम इंडिया 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत सकती है

3) अप्रत्याशित गेंदबाज़ी अटैक

टीम इंडिया की गेंदबाज़ी हमेशा से चिंता का विषय रही है, भारत के पास एक गेंदबाज की कमी रही है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकें। भारत के हर मैच में अलग-अलग मैच विजेता उभरकर सामने आता है लेकिन कोई ऐसा गेंदबाज़ नज़र नहीं आता जो हर सीरीज़ में बेहतरीन खेल दिखा सके। इन परेशानियों के बावजूद टीम इंडिया के पास ऐसे कई गेंदबाज़ मौजूद हैं जो अपनी रणनीति से विकेट निकालने में माहिर हैं। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए वरदान के समान हैं जो मैच का रुख़ कभी भी पलट सकते हैं। उमेश यादव भी टीम इंडिया के अहम गेंदबाज़ हैं जो बल्लेबाज़ों के मंसूबों पर पानी फेर सकते हैं। स्पिन गेंदबाज़ी की बात करें तो भारत के पास ऐसे गेंदबाज़ों की कोई कमी नहीं है। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव भारत के मैच विनर साबित हो सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के पास युज़वेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज़ भी हैं जो कभी भी चमत्कार कर सकते हैं। इन सब की मौजूदगी भारत को तीसरा क्रिकेट वर्ल्ड कप दिला सकती है। लेखक- स्वागत दास अनुवादक- शारिक़ुल होदा

App download animated image Get the free App now