इशांत शर्मा आज राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स IPL 2024 मुकाबला क्यों नहीं खेल रहे हैं?

(Photo Courtesy: IPLt20.com)
(Photo Courtesy: IPLt20.com)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 9वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Rajasthan Royals vs Delhi Capitals) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान के होमग्राउंड सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली को मैच में बड़ा झटका लगा है और टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।

टॉस जीतने के बाद ऋषभ पंत ने बताया कि इशांत शर्मा मुकाबले से बाहर हैं, क्योंकि वह चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। बता दें कि इशांत को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ फील्डिंग के दौरान एड़ी में चोट लगी थी। इस चोट से वह अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं। इशांत के बाहर होने से दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण पर गहरा प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि वह काफी अनुभवी हैं।

इशांत शर्मा ने पहले मैच में शानदार लय दिखाई थी। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो ओवर में 16 रन देकर कप्तान शिखर धवन का विकेट हासिल किया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब चाहेगी की जल्द से जल्द यह दिग्गज तेज गेंदबाज पूरी तरह से ठीक हो जाए और वापसी करे।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज अपने दूसरे मुकाबले में उतरी है और इशांत की जगह मुकेश कुमार को मौका दिया है। अब देखना होगा कि इशांत की कमी टीम को कितनी खलती है।

दिल्ली की टीम को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छा करते हुए मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

Quick Links