#4 कप्तानी में बदलाव
किसी भी टीम के लिए कप्तानी एक अहम पहलू होता है। काफ़ी माथापच्ची के बाद पंजाब टीम ने ये ज़िम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन को सौंपी है। जिससे खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। अश्विन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के दांव पेंच समझ सकते है जिससे जीत की रणनीति तैयार करने में मदद मिलती है। किंग्स-XI पंजाब के लिए कप्तानी ही कमज़ोर कड़ी रही है, शुरुआत से कप्तानी को लेकर पंजाब काफ़ी प्रयोग किए गए हैं, जो ज़्यादा कामयाब नहीं हो पाए। हांलाकि आईपीएल के 11वें सीज़न में हालात बदल चुके हैं। अश्विन से उम्मीद की जा सकती है कि वो एक शानदार कप्तान साबित होंगे। एक तस्वीर ये भी है कि अश्विन के पास कप्तानी का अनुभव नहीं है लेकिन उनको लेकर दांव खेलना ग़लत भी नहीं होगा। अश्विन के पास समझदारी की कोई कमी नहीं है, चूंकि वो महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं, तो उन्होंने इन महान खिलाड़ी से कप्तानी के गुर ज़रूर सीखे होंगे। इसके अलावा टीम में वीरेंदर सहवाग बतौर मेंटर काम कर रहे हैं। ये कुछ वजह हैं जिनको देखते हुए कहा जा सकता है कि किंग्स-XI पंजाब इस बार आईपीएल ख़िताब जीत सकती है। लेखक- दीपक कृष्णन अनुवादक शारिक़ुल होदा