आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज डबल हेडर में दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी चुनी। सीएसके के लिए डीसी ने अपने स्क्वाड में दो बदलाव किये है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।
टॉस जीतने के बाद पंत ने बताया कि कुलदीप को हल्की चोट लग गई थी। इसी वजह से एहतियात के तौर पर उन्हें आराम दिया गया। टूर्नामेंट में अभी डीसी को आगे कई और मैच खेलने हैं। फ्रेंचाइजी ऐसे में किसी भी खिलाड़ी को इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने का रिस्क उठाना नहीं चाहती। कुलदीप के अलावा रिकी भुई भी सीएसके के खिलाफ डीसी की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं। इन दोनों की जगह पृथ्वी शॉ और इशांत शर्मा को शामिल किया गया है। शॉ को मौजूदा सीजन में पहली बार मौका मिला है, जबकि इशांत ने पहला मुकाबला खेला था।
टूर्नामेंट में अभी तक कुलदीप ने खेले दो मैचों में तीन विकेट लिए थे। राजस्थान रॉयल के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी काफी पिटाई भी हुई थी।
IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स को है अपनी पहली जीत की तलाश
आईपीएल के 17वें सीजन में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। डीसी ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेले मुकाबले से की थी, जिसमें उसे 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने डीसी को 12 रनों से हराया था।
दिल्ली की टीम सीएसके के खिलाफ इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। हालाँकि, चेन्नई को हराना दिल्ली के लिए आसान नहीं होगा। सीएसके की टीम वर्तमान समय में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।