धर्मशाला वनडे में कीवी टीम पराजित क्यों हुई?

21957
टेलर-विलियमसन का फ्लॉप होना
21968

कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन विश्व क्रिकेट में सबसे अच्छी फॉर्म दर्शाने वाले बल्लेबाज हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान की है | लेकिन धर्मशाला वनडे में वो कुछ ख़ास नहीं कर सके और अपना विकेट फेंक चलते बने | यही स्थिति रोस टेलर के साथ भी रही जो मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आते ही वापस पेवेलियन में जाने के लिए उतावले नजर आए | जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मनुष्य को जिन्दा रहने के लिए रीढ़ की हड्डी का होना बहुत जरूरी है वैसे ही क्रिकेट मैच में बने रहने के लिए बीच के टॉप बल्लेबाजों का चलना बहुत जरूरी है | टेलर-विलियमसन के रूप में कीवी टीम के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी जल्दी ही टूट गई | दोनों में से किसी एक बल्लेबाज का संघर्ष भी देखने को मिलता तो स्कोर 190 से 290 भी हो सकता था |