सुरेश रैना को दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के टी -20 दौर में एक स्वर्णिम मौका मिला। रहाणे, अय्यर और जाधव जो कि हाल में प्रभावित करने में असफल रहे है के चलते मध्यक्रम की चुनौती टीम इंडिया के लिए बनी हुई है। हालांकि श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका पर भारत हावी रहा है, रैना के पास अनुभव तो है है ही और साथ में उन्हें कप्तान का समर्थन भी प्राप्त है। 2019 के विश्व कप में अब सिर्फ एक साल बाकी है और अब वक़्त आ गया है कि रैना जितनी जल्दी हो सके अपना प्रभाव डालें।
यहां हम 5 ऐसे कारकों पर नज़र डाल रहे हैं जिनसे रैना विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम की एक जरुरत बनते है:
# 1 एक अनुभवी खिलाड़ी
1 / 5
NEXT
Published 24 Feb 2018, 13:15 IST