# 3 एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षक
Ad
हाल के वर्षों में भारत के मैदान पर क्षेत्ररक्षण में बहुत सुधार आया है, और इसका बहुत हद तक श्रेय रैना, युवराज और कैफ जैसे खिलाड़ियों को जाता है। लेकिन जब बात कैच लपकने की हो तो बात कुछ और हो जाती है। मौजूदा भारतीय सेट-अप में रैना के स्थान पर खेल रहे केदार जाधव ने जिस तरह से कैच लपकायें है, वह एक चिंता का विषय है। दूसरी ओर, रैना एक ऐसे खिलाड़ी है जो को आधे मौके को भी कैच में बदलने की क्षमता रखते है। उनकी फिटनेस स्तर में सुधार के बाद, अब क्षेत्ररक्षण में उनके योगदान के बारे में संदेह तो किया ही नही जाना चाहिए।
Edited by Staff Editor